अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
28-Dec-2024 10:40 PM
By First Bihar
PATNA: 5 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राज राम..ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..जैसे ही गायिका देवी ने गाया बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं इसका विरोध करने लगे। इसे लेकर वो हंगामा करने लगे और मंच से जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। BJP के इस कार्यक्रम के बाद चर्चा में आई लोक गायिका देवी को अब जान से मारने की धमकी मिली है।
सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी गयी कहा गया कि जहां गांधी जी पहुंचे हैं वहां पहुंचा देंगे। देवी ने कहा कि भजन के लिए उन्होंने सॉरी नहीं बोला था बल्कि पागलों के झुंड के लिए उन्होंने सॉरी बोला था। देवी के इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर सिंगर देवी को धमकी मिल रही है।
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राज राम..ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम गाते ही 5 दिसंबर के कार्यक्रम में गायिका देवी से बीजेपी नेताओं ने माफी मंगवाई। देवी ने जब माफी मांगी तब मामला शांत हुआ। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे भी मौजूद थे और जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे। ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..इस भजन का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किये जाने पर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रयास यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि संघियों और भाजपाइयों को “जय सियाराम, जय सीताराम” के नाम एवं नारे से शुरू से ही नफरत है क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है। ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी है तथा “जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं।
लालू ने कहा था कि गायिका देवी ने अटल जी की जयंती पर बापू के नाम पर निर्मित सभागार में बापू का भजन गाकर उसने “सीताराम” बोल दिया तो टुच्चे भाजपाइयों ने माइक पर उससे माफ़ी मंगवाई तथा माता सीता के जय सीताराम की बजाय जय श्रीराम के नारे लगवाए। ये संघी “सीता माता” सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते है?