पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट
28-Oct-2024 06:00 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: वैशाली जिले के देसरी अंचल में तैनात एक हल्का कर्मचारी का अपहरण अपराधियों ने पटना से किया। घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली पुलिस एक्टिव हो गई और कार्रवाई करते हुए हल्का कर्मचारी को आरा से बरामद कर लिया। फर्जी विजिलेंस अफसर बन परिजनों से अपराधियों में 5 लाख रूपये मांगे थे। UPI से 50 हजार पेमेंट होने के बाद अपराधियों ने हरेंद्र राम को छोड़ा।
बताया जाता है कि हल्का कर्मचारी को फोन आया और उससे फोन पर बात करते हुए अपने गाड़ी से ड्राइवर के साथ पटना रेलवे स्टेशन पहुंच गये। जहां पर अपने ड्राइवर को गाड़ी लगाकर रहने की बात कही और फिर कहा कि हम कुछ देर में आते हैं लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद हल्का कर्मचारी का गाड़ी के पास नहीं आए। ड्राइवर घंटों इंतजार करता रहा। जब उनका अता-पता नहीं चल सका तब ड्राइवर ने इसकी सूचना परिजनों को दी। फिर कुछ देर बाद परिवार वालों को अपराधियों ने फोन किया और केस मैनेज करने के लिए पांच लाख रूपये की मांग की। कहा कि हम लोग विजिलेंस टीम हैं।
वैशाली के देसरी अंचल में तैनात हल्का कर्मचारी हरेंद्र राम को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए हैं। यह बात सुनते ही परिजनों में खलबली मच गयी। परिजनों ने आनन-फानन में हाजीपुर के औधोगिक थाने की पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी। वही इस दौरान परिजनों ने यूपीआई के माध्यम से 50 हजार रूपये फोन करने वाले को ट्रांसफर कर दिया। अपराधियों को जैसे ही भनक लगी की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अपराधियों ने देसरी में तैनात हल्का कर्मचारी हरेंद्र राम को छोड़कर मौके से फरार हो गए। अब अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है। हल्का कर्मचारी हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यीशु पूर्व का रहने वाला है। बताया जाता है कि रविवार के दिन से ही हल्का कर्मचारी गायब था।
जिसकी शिकायत परिजनों ने औद्योगिक थाने में रविवार की देर रात 1:00 बजे की थी। जिसके बाद पुलिस ने टावर लोकेशन और सीडीआर के जरीये पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस हल्का कर्मचारी को अपराधियों के चंगुल से निकालने में सफल रही लेकिन अपराधियों को पकड़ नहीं पाई। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी है।