ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई

Bihar News: सुधरने का नाम नहीं ले रहे धंधेबाज, धान की बोरियों में छुपाकर लाई गई थी शराब, महिला सहित दो गिरफ्तार

Bihar News: सुधरने का नाम नहीं ले रहे धंधेबाज, धान की बोरियों में छुपाकर लाई गई थी शराब, महिला सहित दो गिरफ्तार

26-Dec-2024 06:21 PM

By First Bihar

MADHUBANI: मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के केवलपट्टी गांव में दिनदहाड़े शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। उत्पाद विभाग की त्वरित कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है और एक मुंशी व एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। 


135 कार्टून शराब पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान  राहुल कुमार पासवान (शराब कारोबारी इंदल साह का मुंशी) और लीला देवी (सहयोगी महिला) जबकि मुख्य आरोपी इंदल साह मौके से फरार हो गया। पिकअप (BR 32 G, B 9026) पर धान की बोरियों के बीच शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी।


उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि केवलपट्टी गांव में दिनदहाड़े एक पिकअप पर धान की बोरियों के बीच शराब के कार्टून लोड किए जा रहे हैं। उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर आधे घंटे के भीतर एक स्पेशल टीम गठित की गई और उसे केवलपट्टी गांव के एक चिन्हित धान के गोदाम के पास भेजा गया। टीम ने मौके पर पहुँचकर देखा कि एक पिकअप पर धान की बोरियाँ लादी जा रही थीं। तलाशी लेने पर बोरियों के बीच शराब के कार्टून पाए गए। 


उत्पाद टीम ने पिकअप को कब्जे में ले लिया और राहुल कुमार पासवान व लीला देवी को हिरासत में ले लिया। उनकी निशानदेही पर गोदाम से 100 गज की दूरी पर स्थित लीला देवी के घर से 35 कार्टून और शराब बरामद की गई। इस तरह कुल 135 कार्टून शराब बरामद हुई। उत्पाद विभाग के अधिकारी दोनों आरोपियों और जब्त पिकअप को मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय ले गए। पूछताछ के बाद पिकअप पर लदी धान की बोरियों को हटाकर शराब को उतारा गया।


उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर ने बताया कि शराब का मुख्य कारोबारी इंदल साह है, जिसे भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शराब खुदरा कारोबारियों तक पहुँचाने की तैयारी थी। जिला उत्पाद कार्यालय में बैठे उत्पाद अधीक्षक इस पूरी कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे। दिनदहाड़े शराब के साथ मुंशी और सहयोगी महिला की गिरफ्तारी से क्षेत्र के शराब माफियाओं में खलबली मच गई है। इस कार्रवाई से मधुबनी में शराब तस्करी पर लगाम लगाने के प्रयासों को बल मिला है।

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट