ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल

Bihar News: केंद्रीय मंत्री का ये हाल? मंत्री जी लाइब्रेरी में पंखे का उद्घाटन करने पहुंच गये, बटन दबाकर पंखा चलाने का मौका भी नहीं छोड़ा

Bihar News: केंद्रीय मंत्री का ये हाल?  मंत्री जी लाइब्रेरी में पंखे का उद्घाटन करने पहुंच गये, बटन दबाकर पंखा चलाने का मौका भी नहीं छोड़ा

15-Nov-2024 09:17 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR: आपको ये खबर पढकर हैरानी हो सकती है. लेकिन बात सच है. बिहार में केंद्र सरकार के एक मंत्री पंखे का उद्घाटन करने पहुंच गये. एक लाइब्रेरी में नया पंखा लगाया गया था, मंत्री जी ने उस बिजली का स्विच दबाकर पंखा चलाया औऱ उसका उद्घाटन किया.


जानिये कौन हैं मंत्री?

ये वाकया बिहार के मुजपफरपुर जिले में हुआ है. मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं राजभूषण चौधरी निषाद. वे केंद्र सरकार में जल शक्ति राज्य मंत्री भी हैं.  राजभूषण चौधरी निषाद एक लाइब्रेरी में पंखे का उद्घाटन करने पहुंच गये. उन्होंने स्विच दबाकर फैन चालू किया और फिर पंखे का लोकार्पण किया. 


मंत्री के फंड से लगा था पंखा

ये मामला तीन दिन पहले का है. केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने बिहार के मुजफ्फरपुर के सिविल कोर्ट परिसर में स्थित बार एसोसियेशन की लाइब्रेरी में पंखे का उद्घाटन किया.  मुजफ्फरपुर बार एसोसियेशन की लाइब्रेरी में हाल ही में नए पंखे लगाए गए. जिला बार काउंसिल के सदस्यों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी के सहयोग से ही लाइब्रेरी में नया पंखा लगा है. 


पंखा के उद्घाटन के मौके पर बकायदा कार्यक्रम हुआ. जिला बार एसोसियेशन के सदस्यों ने मंत्री का आभार जताया, जिनकी मदद से लाइब्रेरी में पंखा लग पाया. इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री ने सिविल कोर्ट परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ बैठक भी की और उनकी बाकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया.


बता दें कि राजभूषण चौधरी इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद को करीब 2 लाख 34  हजार वोटों से हराया था. पहली बार सांसद बने राजभूषण चौधरी को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल कर दिया गया. वह जशक्ति मंत्रालय के राज्यमंत्री के प्रभार में हैं.