ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश

BIHAR NEWS : देश में पहली बार 3 ट्रांसजेंडर दारोगा को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र, 1239 दारोगा को CM नीतीश देंगे जॉइनिंग लेटर

BIHAR NEWS : देश में पहली बार 3 ट्रांसजेंडर दारोगा को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र, 1239 दारोगा को CM नीतीश देंगे जॉइनिंग लेटर

21-Oct-2024 10:17 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1239 नव नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों (दारोगा) को आज नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर बिहार में पहली बार ट्रांसजेंडर पुलिस अवर निरीक्षकों को भी इस मौके पर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। इनमें एक ट्रांसवुमेन और दो ट्रांसमेन शामिल हैं। 


जानकारी के मुताबिक बिहार देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां तीन ट्रांसजेंडरों को एक साथ दारोगा पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। पुलिस मुख्यालय से जो जानकारी दी गयी है उसके मुताबिक मानवी मधु कश्यप पहली ट्रांसवुमेन हैं, जो दारोगा बनीं है। जबकि, रोनित झा और बंटी कुमार ट्रांसमेन हैं। गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय की ओर से आज नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में डीजीपी आलोक राज और गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी भी मौजूद रहेंगे। 


बताया जा रहा है कि सूबे में फिलहाल 70 से 75 हजार कांस्टेबल सेवा दे रहे हैं, जबकि लगभग 30000 एएसआई (ASI), एसआई (SI) और पुलिस इंस्पेक्टर तैनात हैं. वहीं करीब 1000 डीएसपी भी कानून व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक संचालन और दूसरी जगह पर योगदान दे रहे हैं। सरकार ने पहले की तरह पुलिस बहाली में 35 फीसदी आरक्षण का भी फैसला लिया है। बिहार देश में पहला ऐसा राज्य है जहां पुलिस महकमे में महिला पुलिसकर्मी सबसे ज्यादा काम कर रही हैं। मौजूदा समय में बिहार में 30000 महिलाएं पुलिस डिपार्टमेंट में अपना योगदान दे रही हैं। 


बता दें कि लंबे संघर्ष के बाद 2021 में पटना उच्च न्यायालय के एक फैसले के बाद, राज्य सरकार ने बीपीएसएससी को पुलिस सेवाओं में तीसरे लिंग की भर्ती करने के लिए कहा था। राज्य के गृह विभाग ने भी पटना हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष एक हलफनामा दायर कर कहा था कि सरकार राज्य के हर जिले में तीसरे लिंग वर्ग से एक सब-इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल तैनात करेंगे। आयोग की ओर से जारी 1275 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 822 पुरुष, 450 महिलाएं और तीन ट्रांसपर्सन शामिल थे।