Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला
15-Nov-2024 07:42 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: माफिया और बदमाशों को दौड़ाने वाली बिहार की पुलिस फिसड्डी क्या साबित हो रही है? यह सवाल हमारा नहीं बल्कि बेगूसराय के लोगों का है। एक साल से अधिक समय से लापता 9 वर्षीय साहिल को सुशासन की पुलिस 13 महीने बाद भी तलाश नहीं कर सकी है। अब परिजन आत्मदाह करने की चेतावनी दे रहे हैं और कहते हैं कि पुलिस उनका बेटा ढूंढकर ला दे और कहे तो पूरे परिवार के साथ बिहार छोड़ देंगे।
दरअसल, वीरपुर थाना क्षेत्र के मलह डीह से लापता 9 वर्षीय साहिल की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आमरण अनशन पर बैठे साहिल के पिता संजय सहनी ने बताया कि एक साल से अधिक समय से उनका बेटा साहिल लापता है। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस उसका कोई सुराग नहीं सगा सकी है। वीरपुर थाना, एसपी और डीआईजी समेत तमाम बड़े पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन देकर साहिल की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि 13 महीना होने चला है लेकिन आज तक उनके बेटे साहिल का कोई अता-पता पुलिस नहीं लगा पायी है। पीड़ित परिवार वालों का आरोप कि साहिल का अपहरण किया गया है लेकिन पुलिस इस मामले में लगातार शिथिलता बरत रही है। जब तक साहिल की सकुशल बरामदगी नहीं होता है, तब तक हम पूरा परिवार आमरण अनशन पर बैठा रहेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
बतातें चलें की 16 अक्टूबर 2023 को साहिल घर से 200 मीटर की दूरी पर एक खेत में अपने साथियों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान शाम 5:00 बजे के आसपास वह अचानक लापता हो गया। लापता होने के बाद बहुत खोजबीन की गई लेकिन आज तक साहिल नहीं मिल सका है। पीड़ित परिवार को धमकी भी मिला है। बदमाशों ने कहा है कि केस वापस ले लो, वरना एक बेटा तो गायब हुआ ही है दूसरे बेटे को भी गायब कर देंगे। एफआईआर में जिन लोगों को प्राथमिक अभियुक्त बनाया है उनके ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वीरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आवदेनकर्ता ने जिन लोगों पर बच्चों को गायब करने में संदेह व्यक्त किया था, उन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान एक महिला प्रेमा देवी का नाम सामने आया तो उसे भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे मुक्त कर दिया था। उसके बाद प्रेमा देवी ने वीरपुर थाने की पुलिस पर न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया।
लापता बच्चे को ढूंढने के लिए बेगूसराय पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था और जगह-जगह बच्चे का पोस्टर भी लगाया था लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला हालांकि कुछ दिन बाद किसी अनजान नंबर से एक कॉल आया था। फोन करने वाले ने बच्चे को ढूंढ कर लाने का दावा किया था लेकिन वह ठग निकला और पीड़ित से पैसे की डिमांड करने लगा। पुलिस केस अभी भी अनुसंधान जारी है।