'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
28-Feb-2022 10:50 AM
By AKASH KUMAR
AURANGABAD : औरंगाबाद में दो दिनों पूर्व मदनपुर थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित पचरुखिया जंगल में हुए IED ब्लास्ट के बाद कोबरा और CRPF का सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से कई विस्फोटक समानों को बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के बाद नक्सलियों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, दो दिन पहले कोबरा और CRPF द्वारा जंगल में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के पचरुखिया के पास नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही उनपर फायरिंग शुरू कर दिया था। कोबरा और CRPF के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई राउंड फायरिंग की थी। इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया था। इस IED ब्लास्ट में सहायक कमांडेंट विभोर कुमार सिंह, जवान सुरेंद्र प्रसाद और सुमन कुमार पांडेय घायल हो गए थे। फिलहाल घायल जवानों में सहायक कमांडेंट स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि IED ब्लास्ट करने के बाद नक्सली भाग निकले थे। जिसके बाद से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से विस्फोटक बरामद किए गए हैं। बरामद सामानों में सोलर प्लेट, हेमलेट, फावड़ा, इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर्स, मोमबत्ती, पीवीसी पाइप, एलुमिनियम पाइप, बैटरी, लोहे का वोल्ट, आयरन प्लेट, खाने-पीने की सामग्री, और प्रेशर आईईडी स्विच समेत अन्य चीजें शामिल हैं। एएसपी अभियान ने बताया कि बड़ी संख्या में नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में एकत्रित हुए थे। लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली नहीं टिक सके और मौके से फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि नक्सली कहीं भी होंगे उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा। IED ब्लास्ट के बाद कई शीर्ष नक्सली संदीप यादव, विवेक यादव, नितेश उर्फ इरफान, इंदल उर्फ उमा भोक्ता, संजीत भुईयां उर्फ सागर, प्रेम भुईयां उर्फ अभ्यास समेत अज्ञात 50 से 60 नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्रवाई तेज कर दी गई है। सहायक पुलिस अवर निरीक्षक जयकुमार प्रसाद के बयान पर मदनपुर थाना कांड संख्या-87/22 के तहत केस दर्ज किया गया है। एएसपी अभियान ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी रहेगा।