Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत Bihar Politics: बिहार के वे नेता जो CM कुर्सी पर टिक नहीं पाए ज्यादा दिन, जानिए… किनका कार्यकाल रहा सबसे छोटा Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस
26-Jan-2022 06:01 PM
By
ARARIA: अररिया में एक मुखिया पति ने एक महिला पर बदचलन होने का आरोप लगाया। इसे लेकर पंचायत भी बुलाई गयी। जिसके बाद महिला के दोनों हाथों को बांधकर लटका दिया गया। उसे भद्दी भद्दी गालियां दी गयी फिर एक दर्जन दबंगों ने मिलकर महिला की पिटाई कर दी। महलगांव थाने में मुखिया पति शाहिद आलम सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ पीड़िता ने केस दर्ज कराया गया। केस दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जिसे जेल भेजा गया है।
महलगांव के प्रभारी थानाध्यक्ष किशोर झा ने बताया कि फिलहाल आरोपित तालिबान को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मुखिया पति शाहिद आलम के अलावा मंजर, तालिबान, राशिद समेत कई अन्य लोगों को आरोपी महिला ने बनाया है। मजगामा के वार्ड संख्या 4 की रहने महिला ने थाने में जो केस दर्ज कराया उसमें इस बात का जिक्र है कि 20 जनवरी को वो अपने घर में सोई हुई थी तभी उसका पड़ोसी मुसब्बिर उसके घर में घुस गया।
इस बीच महिला के ससुर ने मुसब्बिर को देख लिया उसके बाद कमरे का दरवाजा उसने बाहर से बंद कर दिया और शोर मचाने लगा। उसकी शोर सुनकर आस पास के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गये। जब लोगों ने दरवाजा खोला तो मुसब्बिर चकमा देकर मौके से भाग खड़ा हुआ। घटना के दूसरे दिन मुखिया पति के फरमान पर पंचायत बुलाई गयी। जिसमें महिला को भी शामिल किया गया। महिला से इस दौरान भरी पंचायत में मुखिया पति शाहिद ने अश्लील बातें भी की।
जिसके बाद महिला के दोनों हाथों को बांध कर गाली-गलौज किया और इससे भी मन नहीं भरा तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान महिला चीखती रही चिल्लाती रही लेकिन उसे बचाने के लिए कोई सामने नहीं आया। अपने ऊपर हुए जुर्म को महिला बर्दाश्त करती रही लेकिन जब सब्र का बांध टूट गया तब महिला सीधे थाने चली गयी जहां जाकर उसने अपनी आपबीती सुनाई।
वही वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसपी तक पहुंच गया। फिर क्या था एसपी ने मामले की जांच का निर्देश प्रभारी थानाध्यक्ष को दिया। पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन अभी भी कई आरोपी फरार हैं। पीड़िता पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। अब देखना यह होगा कि मुख्य आरोपी मुखिया पति समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है और कब तक महिला को न्याय मिल पाता है।