ब्रेकिंग न्यूज़

लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद

बिहार में नाकाम हो रहा नक्सलियों का मंसूबा, 9 दिनों के ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी

बिहार में नाकाम हो रहा नक्सलियों का मंसूबा, 9 दिनों के ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी

17-Jul-2022 03:34 PM

By

AURANGABAD : नौ दिनों तक चले नक्सल ऑपरेशन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने औरंगाबाद जिले के जंगली पहाड़ी इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये हैं. इसमें 122 प्रेशर आईईडी बम, 548 सीरिज आईईडी बम, 534 केन आईईडी बम, 5 सिलेंडर आईईडी बम समेत कई विस्फोटक शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने 41 नामजद एवं 20 अज्ञात नक्सलियों को आरोपी बनाया है. जिला पुलिस, सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है. 


अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार एवं सीआरपीएफ अधिकारी महालय मनीष ने बताया कि संयुक्त सर्च टीम ने सहिया, करीबा, डोभा, लड़ूईयां, बंदी, अंजनवां, मुर्गीडीह, बांसडीह एवं छकरबंधा के जंगली पहाड़ी इलाके में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में आतंक के सामानों की बरामदगी हुई है. अभियान के दौरान यह भी पता चला कि नक्सलियों ने खुद को नये मैकेनिज्म से लैश कर रखा है. इस वजह से पूरे ऑपरेशन के दौरान टीम को नक्सल प्रभावित इलाकों में हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ा. टीम ने बेहद सतर्कता से काम किया और हमें नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. 


अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी टीम नक्सलियों के ठिकानों और बंकरों को तोड़ दिया है. साथ ही चुन-चुन कर आतंक के सामानों की बरामदगी की गई. आतंक के सामानों में मोर्टार की बरामदगी की गई है. इससे साफ है कि नक्सली रॉकेट लांचर डेवलप करने के फिराक में थे. पूरे अभियान में 122 प्रेशर आईईडी बम,  548 सीरिज आईईडी बम, 534 केन आईईडी बम, 5 सिलेंडर आईईडी बम, 2 बम प्रक्षेप्य मोर्टार, 495 पीस नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 280 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 317 मीटर कोडेक्स वायर, एक एयरगन राईफल, तीन नक्सली नारे लिखे बैनर, 10 पीस जहर बुझे तीर, ढ़ेर सारे बर्तन एवं खाने-पीने की वस्तुएं बरामद की गई है. 


इस ऑपरेशन के दौरान नक्सली संगठन की कार्यशैली की काफी अहम और ठोस जानकारी मिली है. इस मामले में मदनपुर थाना में भादवि की धारा 147, 148, 149, 353, 307, 120(बी), 25(1-बी)ए, 26/35 आर्म्स एक्ट, 16, 18, 13, 20 यूएपीए एक्ट एवं 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड सं.-369/22 दर्ज किया गया है. मामले में 41 नामजद एवं 20 अज्ञात नक्सलियों को आरोपी बनाया गया है. नामजदों में शीर्षस्थ नक्सली प्रमोद मिश्रा, विनय यादव, अभिजीत, अरूण पासवान, मनोहर गंझु, ललन भोक्ता एवं राजेंद्र यादव आदि शामिल हैं.