Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Bihar corruption news : लाखों का रिश्वत लेते हुए धराया कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग का अधिकारी, मचा हडकंप
07-Apr-2024 07:25 PM
By First Bihar
MADHUBANI : मधुबनी में दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों ने युवक को मिथिला हाट घूमने के बहाने बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है। घटना बाबूबरही थानाक्षेत्र के पचरुखी गांव की है।
मृतक की पहचान खजौली थानाक्षेत्र के चतरा गौबरौड़ा गांव निवासी मोतीलाल साफी के 28 वर्षीय बेटे राजू साफी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पचरुखी गांव में कुछ लोग बांस काटने के लिए आम के बगीचे में गए थे, तभी उन्हें बहुत तेज बदबू महसूस हुई। पास जाकर जब लोगों ने देखा तो वहां पुआल से ढंका शव देखकर वे दंग रह गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और जितने लोग उतनी तरह की बातें होने लगी।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकरी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। शव का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। चेहरा पूर्ण रूप से काला हो गया था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़े से युवक की पहचान की। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर मनोज कुमार ने बताया कि मोतीलाल साफी ने अपने पुत्र के लापता होने की जानकारी बीते 5 अप्रैल को खजौली थाने में दी थी। पुलिस लापता युवक के मोबाइल लोकेशन को खंगालने लगी। सीडीआर में युवक का अंतिम मोबाइल लोकेशन अंधराठाढ़ी व बाबूबरही थाना के बॉर्डर के पास मरुकिया गांव का मिला। चार दिनों के बाद युवक का शव सड़े गले अवस्था में बाबूबरही थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि मृतक विगत 4 अप्रैल को अपने पड़ोसी दीपेंद्र कुमार तथा जयनगर थानाक्षेत्र के दुल्लीपट्टी बेरा गांव के कृष्ण कुमार के साथ झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत अड़रिया संग्राम स्थित मिथिला हाट घूमने के लिए निकला था और उसी दिन से वह लापता था। मामले में खजौली पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। उधर, दबी जुबान ग्रामीणों ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है।