Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
27-Apr-2023 08:34 PM
By Tahsin Ali
PURNIA: बिहार में एक युवक की सोशल मीडिया पोस्ट पर भारी बखेड़ा खडा हो गया है. युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद का पोस्ट लिख दिया. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मामे की जांच शुरू कर दी है.
बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस की आईटी सेल ने एक फेसबुक पोस्ट को लेकर जांच शुरू की है. कहा जा रहा है कि इस पोस्ट में पाकिस्तान समर्थक नारा लिखा गया था. इसके साथ ही ये दावा भी किया गया था कि हिंदुस्तान पाकिस्तान बन जाएगा. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी. कई लोगों ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.
फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाले युवक की पहचान पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीगंज निवासी रोनी अहमद के रूप में हुई है. उसने फेसबुक पर लिखा- 'पाकिस्तान जिंदाबाद'. जब लोगों ने उसको पोस्ट पर आपत्ति जतायी तो उसने फिर लिखा कि हिंदुत्व भी पाकिस्तान बन जाएगा.
लोगों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पूर्णिया मुफस्सिल थाने के थानेदार संतोष झा ने मीडिया को बताया कि पुलिस को लोगों से फोन कॉल और व्हाट्सएप संदेश मिले हैं, जिसमें आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है. पुलिस की आईटी सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने युवक के फेसबुक प्रोफाइल की जांच की है. इसमें पाया गया है कि फेसबुक पर उसके 1084 फ्रेंड और 778 फॉलोअर हैं. फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक युवक रोनी अहमद पूर्णिया के जीसीसीएस इंटर कॉलेज रानीपात्रा का छात्र है. उसने बेलौरी, पूर्णिया के अंचित साह हाई स्कूल से मैट्रिक पास किया था. हाल ही में इसी युवक ने यूपी में पुलिस हिरासत में मारे गए अतीक अहमद के बारे में एक विवादित पोस्ट भी किया था.