BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
28-Apr-2022 12:31 PM
By
KHAGARIA : प्रेमी प्रेमिका के साथ भागकर शादी करने का मामला तो अब साधारण हो चूका है, लेकिन शादी के सालों बाद अपने बच्चों को छोड़कर भागना भी अब ट्रेंड बनता जा रहा है। ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला खगड़िया में सामने आया है। जहां शादी के 10 साल बाद तीन बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति का आरोप है कि महिला घर से नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई है। इसकी शिकायत पीड़ित पति ने सरपंच और मोरकाही पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस और पंच सदस्य के दबाव देने पर प्रेमी प्रेमिका के साथ थाना पंहुचा।
यह पूरा मामला मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव की का है। महिला माड़र गांव की रहने वाली है, जिसके 3 बेटे भी हैं। महिला की शादी 10 साल पहले माड़र गांव के रहने वाले बबलू कुमार से हुई थी। जबकि प्रेमी युवक चौथम थाना क्षेत्र के छोटी तेलौंछ पंचायत के राजपूत कैलाश सिंह का 30 वर्षी बेटा राजपूत समित कुमार है। प्रेमी समित कुमार भी शादीशुदा है। इसके भी दो बेटे हैं।
दरअसल, बीते 20 अप्रैल को प्रेमिका सब्जी खरीदने का बहाना बनाकर घर से बाहर गई थी। जिसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए प्रेमी के साथ गुजरात फरार हो गई। वहीं, पीड़ित पति ने देर रात पत्नी के घर वापस नहीं लौटने पर अपने संबंधी के घर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसी दौरान प्रेमी ने महिला के पति बबलू को फोन कर बताया कि हम दोनों भाग कर गुजरात आ गए हैं, और अब वापस माड़र नहीं आएंगे।
पीड़ित पति और परिवार के बुलाने पर प्रेमी-प्रेमिका मंगलवार की शाम मोरकाही थाना पहुंचे। जिसके बाद पीड़ित पति ने पंचायत में फैसला करने की बात रखी। पंच सदस्य ने महिला से प्रेमी की शादी करने की बात कही। जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल ने अपनी शादी करने की इच्छा जताई। इस दौरान प्रेमी की पत्नी का फोन आया और शादी नहीं करने की बात कर फुट फुटकर रोने लगी। लेकिन प्रेमी पति ने अपनी पत्नी की एक नहीं सुनी।
जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका की स्थानीय दुर्गा मंदिर में देर रात शादी करवा दी। और दोनों को मोरकाही पुलिस के हवाले कर दिया। मोरकाही पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को प्रेमी के घर छोटी तैलौंछ पंचायत भेज दिया। मां को देख बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे। बच्चे अपनी मां से छोड़कर नहीं जाने की दुहाई देते रहे, लेकिन महिला के दिल और दिमाग पर प्रेम इस कदर छाया रहा कि अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों के आंखो में आंसू तक नहीं देख पाई और अपने प्रेमी के साथ चली गई।