Bihar News: भ्रष्टाचार में डूबे परिवहन के अधिकारी...महिला दलाल के खाते में ली गई रिश्वत की राशि, जांच अधिकारी को दी गई सबूतों का पुलिंदा, अब रिपोर्ट का इंतजार Bihar Crime News: भारत में बिना वीजा रह रहा दक्षिण कोरियाई नागरिक अरेस्ट, आधार कार्ड और नेपाली करेंसी बरामद Bihar Crime News: भारत में बिना वीजा रह रहा दक्षिण कोरियाई नागरिक अरेस्ट, आधार कार्ड और नेपाली करेंसी बरामद Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया JAMUI: पंचायत के फैसले के बाद 4 बच्चों के बाप ने 2 बच्चों की मां से रचाई शादी, पहली पत्नी ने भी दी मंजूरी Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Bihar Mango Man: बिहार के 'मैंगो मैंन', जो हैं PM Modi के हैं जबरा फैन, इनके बगीचे के आम खाते हैं प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार
28-Apr-2022 12:31 PM
By
KHAGARIA : प्रेमी प्रेमिका के साथ भागकर शादी करने का मामला तो अब साधारण हो चूका है, लेकिन शादी के सालों बाद अपने बच्चों को छोड़कर भागना भी अब ट्रेंड बनता जा रहा है। ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला खगड़िया में सामने आया है। जहां शादी के 10 साल बाद तीन बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति का आरोप है कि महिला घर से नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई है। इसकी शिकायत पीड़ित पति ने सरपंच और मोरकाही पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस और पंच सदस्य के दबाव देने पर प्रेमी प्रेमिका के साथ थाना पंहुचा।
यह पूरा मामला मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव की का है। महिला माड़र गांव की रहने वाली है, जिसके 3 बेटे भी हैं। महिला की शादी 10 साल पहले माड़र गांव के रहने वाले बबलू कुमार से हुई थी। जबकि प्रेमी युवक चौथम थाना क्षेत्र के छोटी तेलौंछ पंचायत के राजपूत कैलाश सिंह का 30 वर्षी बेटा राजपूत समित कुमार है। प्रेमी समित कुमार भी शादीशुदा है। इसके भी दो बेटे हैं।
दरअसल, बीते 20 अप्रैल को प्रेमिका सब्जी खरीदने का बहाना बनाकर घर से बाहर गई थी। जिसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए प्रेमी के साथ गुजरात फरार हो गई। वहीं, पीड़ित पति ने देर रात पत्नी के घर वापस नहीं लौटने पर अपने संबंधी के घर खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसी दौरान प्रेमी ने महिला के पति बबलू को फोन कर बताया कि हम दोनों भाग कर गुजरात आ गए हैं, और अब वापस माड़र नहीं आएंगे।
पीड़ित पति और परिवार के बुलाने पर प्रेमी-प्रेमिका मंगलवार की शाम मोरकाही थाना पहुंचे। जिसके बाद पीड़ित पति ने पंचायत में फैसला करने की बात रखी। पंच सदस्य ने महिला से प्रेमी की शादी करने की बात कही। जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल ने अपनी शादी करने की इच्छा जताई। इस दौरान प्रेमी की पत्नी का फोन आया और शादी नहीं करने की बात कर फुट फुटकर रोने लगी। लेकिन प्रेमी पति ने अपनी पत्नी की एक नहीं सुनी।
जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी और प्रेमिका की स्थानीय दुर्गा मंदिर में देर रात शादी करवा दी। और दोनों को मोरकाही पुलिस के हवाले कर दिया। मोरकाही पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को प्रेमी के घर छोटी तैलौंछ पंचायत भेज दिया। मां को देख बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे। बच्चे अपनी मां से छोड़कर नहीं जाने की दुहाई देते रहे, लेकिन महिला के दिल और दिमाग पर प्रेम इस कदर छाया रहा कि अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों के आंखो में आंसू तक नहीं देख पाई और अपने प्रेमी के साथ चली गई।