ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

बिहार में पत्नी और मासूम बच्चे के साथ मारपीट के आरोपी IPS अधिकारी को मिली क्लीन चिट, सरकार ने खत्म की विभागीय कार्यवाही

बिहार में पत्नी और मासूम बच्चे के साथ मारपीट के आरोपी IPS अधिकारी को मिली क्लीन चिट, सरकार ने खत्म की विभागीय कार्यवाही

28-Mar-2022 07:58 PM

By

PATNA: बिहार कैडर के एक आईपीएस अधिकारी पर अपनी पत्नी और साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे के साथ साथ सास-ससुर के साथ मारपीट का आऱोप लगा था। आरोप था कि आईपीएस अधिकारी दहेज की मांग के लिए अमानवीय तरीके से पत्नी और बच्चे को प्रताड़ित कर रहे हैं। आरोप लगने के बाद बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की थी। लेकिन दो साल बाद आरोपी आईपीएस अधिकारी को क्लीन चिट दे दी गयी है।


मामला 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु शंकर त्रिवेदी का है. 2019 में  आरोप लगा था कि दहजे की मांग को लेकर हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने अपनी पत्नी सुमिता त्रिवेदी, साढ़े तीन साल के मासूम बेटे के साथ मारपीट की। उसके साथ ससुर औऱ सास के साथ भी मारपीट की गयी। हिमांशु शंकर त्रिवेदी के खिलाफ उनकी पत्नी सुमिता त्रिवेदी ने लखनऊ में एफआईआर भी दर्ज करायी थी। इस वाकये के बाद बिहार सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी थी। 


पत्नी ने वापस ले लिया केस

बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि हिमांशु शंकर त्रिवेदी की पत्नी सुमिता त्रिवेदी ने लखनऊ में अपने पति के खिलाफ जो केस दर्ज कराया था उसे वापस ले लिया है। सुमिता त्रिवेदी ने लिखित तौर पर बिहार सरकार को ये जानकारी भी दी है कि वह अब अपने बेटे के साथ पति के पास ही रह रही है। परिवार में जो कुछ भी मतभेद था वह दूर हो गया है। लिहाजा उनके पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाये।


बिहार सरकार के गृह विभाग की ओऱ से जारी आदेश में कहा गया है कि विभागीय जांच में भी पाया गया कि हिमांशु शंकर त्रिवेदी पर लगे आरोप अप्रमाणित हैं। यानि आऱोपों का कोई प्रमाण नहीं मिला. ऐसे में मुख्य जांच आय़ुक्त ने हिमांशु शंकर त्रिवेदी के खिलाफ चल रही विभागीय कार्यवाही को समाप्त करने की अनुशंसा की थी। इन तमाम बिन्दुओं के मद्देनजर बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के खिलाफ चल रही विभागीय कार्यवाही को समाप्त करते हुए उन्हें क्लीन चिट दे दिया है।