Shikhar Dhawan: भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, कहा “और कितना गिरोगे?” CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब
16-Mar-2023 09:08 PM
By First Bihar
KATIHAR: कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे गये आतंकी का बेटा बिहार में संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया है. वह बिहार में शहर के बीचो बीच रेकी कर रहा था. इसकी खबर मिलने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा है. गिरफ्त में आये युवक से आईबी, पुलिस और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
बिहार की कटिहार पुलिस ने शहर के शहीद चौक से उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक कश्मीर में एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात आतंकी का बेटा है.कटिहार के एसपी ने बताया कि युवक को संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम नासिर बताया है. उसने अपने पिता का नाम यूसुफ बताया है. वह कश्मीर का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर के रहने वाले नासिर वजा को कटिहार शहर के शहीद चौक पर रेकी करते पकड़ा गया है. नासिर वजा का पिता युसूफ वजा बड़ा आतंकी थी, जो सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया था।
विदेश से वापस लौटा है नासिर
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद नासिर से हुई पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. नासिर कश्मीर के बारामूला का रहने वाला है. वह कुछ साल पहले फिनलैंड गया था, वहां कई साल रहने के बाद 2021 में कश्मीर वापस लौटा था. नासिर कश्मीर से कटिहार क्यों आया और यहां आने का उसका मकसद क्या है, इस संबंध में कटिहार पुलिस और उससे पूछताछ कर रही दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कुछ भी बताने से इनकार किया है।
कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने सिर्फ इस बात की पुष्टि की है कि संदिग्ध स्थिति में एक युवक को पकड़ा गया है. पूछताछ में उसके कश्मीर से होने की जानकारी मिली है. एसपी ने कहा कि पूछताछ के बाद ही उसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है।
नासिर से पूछताछ कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि नारिस का पिता आतंकी था, उसके तार दूसरे देश से जुडे थे. लिहाजा ये मामला संवेदनशील है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में लगी हैं कि नासिर के इसके परिवार में और कौन है और वे क्या कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस को नारिस के संबंध में जानकारी भेजी गयी है. वहां से डिटेल मंगवाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां इसकी भी छानबीन कर रही हैं कि नासिर फिनलैंड क्यों गया था, वहां किन लोगों से उसका संपर्क रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया नासिर तीन घंटे से ज्यादा समय तक संदिग्ध स्थिति में शहीद चौक और कटिहार के नगर थाना के आस-पास मंडरा रहा था. पुलिस को खबर मिली है कि शहीद चौक आने से पहले कटिहार स्टेशन परिसर में भी कुछ देर के लिए रुका था. पुलिस उन इलाकों में लगाये गये सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाल रही है. वैसे नासिर कटिहार कब और कैसे पहुंचा इस बारे में कोई साफ जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन चर्चा है कि वह दो दिनों से कटिहार में था।