Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
16-Mar-2023 09:08 PM
By First Bihar
KATIHAR: कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे गये आतंकी का बेटा बिहार में संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया है. वह बिहार में शहर के बीचो बीच रेकी कर रहा था. इसकी खबर मिलने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा है. गिरफ्त में आये युवक से आईबी, पुलिस और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
बिहार की कटिहार पुलिस ने शहर के शहीद चौक से उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक कश्मीर में एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात आतंकी का बेटा है.कटिहार के एसपी ने बताया कि युवक को संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम नासिर बताया है. उसने अपने पिता का नाम यूसुफ बताया है. वह कश्मीर का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर के रहने वाले नासिर वजा को कटिहार शहर के शहीद चौक पर रेकी करते पकड़ा गया है. नासिर वजा का पिता युसूफ वजा बड़ा आतंकी थी, जो सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया था।
विदेश से वापस लौटा है नासिर
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद नासिर से हुई पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. नासिर कश्मीर के बारामूला का रहने वाला है. वह कुछ साल पहले फिनलैंड गया था, वहां कई साल रहने के बाद 2021 में कश्मीर वापस लौटा था. नासिर कश्मीर से कटिहार क्यों आया और यहां आने का उसका मकसद क्या है, इस संबंध में कटिहार पुलिस और उससे पूछताछ कर रही दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कुछ भी बताने से इनकार किया है।
कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने सिर्फ इस बात की पुष्टि की है कि संदिग्ध स्थिति में एक युवक को पकड़ा गया है. पूछताछ में उसके कश्मीर से होने की जानकारी मिली है. एसपी ने कहा कि पूछताछ के बाद ही उसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है।
नासिर से पूछताछ कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि नारिस का पिता आतंकी था, उसके तार दूसरे देश से जुडे थे. लिहाजा ये मामला संवेदनशील है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में लगी हैं कि नासिर के इसके परिवार में और कौन है और वे क्या कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस को नारिस के संबंध में जानकारी भेजी गयी है. वहां से डिटेल मंगवाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां इसकी भी छानबीन कर रही हैं कि नासिर फिनलैंड क्यों गया था, वहां किन लोगों से उसका संपर्क रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया नासिर तीन घंटे से ज्यादा समय तक संदिग्ध स्थिति में शहीद चौक और कटिहार के नगर थाना के आस-पास मंडरा रहा था. पुलिस को खबर मिली है कि शहीद चौक आने से पहले कटिहार स्टेशन परिसर में भी कुछ देर के लिए रुका था. पुलिस उन इलाकों में लगाये गये सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाल रही है. वैसे नासिर कटिहार कब और कैसे पहुंचा इस बारे में कोई साफ जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन चर्चा है कि वह दो दिनों से कटिहार में था।