ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, जिलों के डीएम भी बदले

बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, जिलों के डीएम भी बदले

31-Dec-2022 04:06 PM

By

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से सामने आ रही है। साल के आखिरी दिन सरकार ने राज्य के कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सरकार ने जिन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है उसमें कई जिलों के डीएम भी शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले से जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी है।


सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जो अधिसूचना जारी की गई है उसके मुताबिक लखीसराय के जिला पदाधिकारी के पद पर तैनात संजय कुमार को मुंगेर प्रमंडल का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है, उनको सरकार ने प्रोन्नत्ति दी है। बिहार लोक सेवा आयोग में सचिव के पद पर तैनात 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अमरेंद्र कुमार को लखीसराय का नया डीएम नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने 2003 बैच के आईएएस अधिकारी असंगबा चुबा आओ को सेंट्रल ड्यूटी के लिए रिलीव कर दिया है। फिलहाल वह शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे। उनके पास जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था।


सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है उसमें कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार सिंह को अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। फिलहाल वह विकास आयुक्त के पद पर तैनात हैं। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी वंदना किनी को सरकार ने राजस्व परिषद से हटाते हुए उन्हें मुख्य परामर्शी बिहार राज्य योजना परिषद पटना के पद पर तैनात किया है।


1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस जो प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग के पद पर तैनात हैं, उनके पास पहले से ही बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है। अब सरकार ने संजीव हंस को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। वहीं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव रहे 2000 बैच के आईएएस अधिकारी जीतेंद्र श्रीवास्तव को अब सरकार ने सचिव गृह विभाग के पद पर तैनात किया है।


इसके अलावा 2004 बैच के आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह को सचिव पर्यटन विभाग के साथ-साथ प्रबंध निदेशक कंप्लीट का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। 2007 बैच के आईएएस अधिकारी गोपाल मीणा को आयुक्त तिरहुत प्रमंडल के पद पर प्रोन्नति देते हुए पोस्टिंग दी गई है।जबकि 2007 बैच के आईएएस अधिकारी जय सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव बनाया गया है। जय सिंह पहले भू-अभिलेख एवं परिमाप विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थे। सरकार ने उन्हें प्रोन्नति देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बना दिया है।


सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 2007 बैच के आईएएस अधिकारी बैद्यनाथ यादव जो सहयोग समितियों के निबंधक के पद पर पटना में तैनात थे और ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे, सरकार ने सचिव स्तर में प्रोन्नति देते हुए शिक्षा विभाग का सचिव बना दिया है। इसके साथ ही सरकार ने उन्हें शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक के साथ ही बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।


वहीं 2006 बैच के आईएएस अधिकारी नंद किशोर को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वे पहले उद्यान्न निदेशक के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही उन्हें बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2007 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को प्रोन्नति देते हुए सरकार ने पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त बनाया है। इसके अलावा वे कोसी और सहरसा प्रमंडल के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। मनोज कुमार पहले बिहार माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पद पर तैनात थे।


सरकार ने 2007 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को प्रोन्नति देते हुए स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया है। इसके साथ ही उन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक का अतिरिक्त प्रभारी भी सौंपा गया है। वे पहले स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। वहीं 2007 बैच के आईएएस अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बना दिया गया है जबकि 2007 बैच के ही आईएएस अधिकारी मो. सोहैल को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है।