सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन
21-Jun-2022 07:48 AM
By
PATNA : बिहार में अपने संसाधनों से जातीय जनगणना कराने का फैसला कर चुकी नीतीश सरकार ने इस का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। सरकार ने पिछले दिनों राज्य में जातीय जनगणना को मंजूरी दी थी और इसके लिए राशि के प्रबंध की बात भी कही थी लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक जातीय जनगणना के काम में किन लोगों को लगाया जाएगा सरकार ने इस पर भी फैसला कर लिया है। राज्य के सरकारी शिक्षक, लिपिक, मनरेगा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी जातीय गणना का काम करेंगी। इन्हें प्रगणक कहा जायेगा। इन कर्मियों को गणना की गोपनीयता हर हाल में सुनिश्चित करनी होगी। डीएम प्रगणक बनायेंगे। प्रगणक गणना करने वाले इलाके का नक्शा और ले-आइट स्केच करेंगे। मकान नंबरिंग को सुनिश्चित करेंगे। मोबाइल ऐप में और प्रपत्र में आंकड़ों को भरेंगे। व्यक्तिगत आंकड़ों में किसी भी तरह के बदलाव या छेड़छाड़ नहीं करेंगे। कोई मकान, कस्बा या क्षेत्र छूटे नहीं इसका ख्याल रखेंगे। गणना के काम में यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर गलत जानकारी देता है या फिर जानकारी देने से इनकार करता है तो गणना कर्मी इसकी जानकारी चार्ज अधिकारी को देंगे जो वे इस | संबंध में निर्धारित कार्रवाई करेंगे। यदि कोई गणना कार्य के लिए विभिन्न मकानों- स्थानों पर अंकित चित्र या सूचना हटाता है तो भी पदाधिकारी ही इस संबंध में निर्धारित कार्रवाई करेंगे।
जातीय गणना करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मियों की ड्यूटी और जवाबदेही डीएम तय करेंगे। सरकार ने जातीय गणना के सफल क्रियान्वयन के लिये सभी जिलों के डीएम को प्रधान गणना अधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अधिसूचित करते हुए उनके अधीन गणना करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मियों को चिन्हित कर उनके कामों का बंटवारा कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी डीएम को इस संदर्भ में पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि 6 जून से जातीय गणना का काम शुरू हो चुका है।
अपर जिला गणना अधिकारी का काम डीएम को सभी अपेक्षित कार्यों में सहयोग करना है। अनुमंडल गणना पदाधिकारी 6 गणना क्षेत्र पर एक पर्यवेक्षण क्षेत्र का निर्धारण करेंगे। चार्ज अधिकारी को ट्रेनिंग करायेंगे। डीएम के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करायेंगे। चार्ज अधिकारी पर्यवेक्षण क्षेत्रों का निर्धारण, बुनियादी दस्तावेजों की तैयारी करेंगे । जातीय जनगणना के लिए जिला अधिकारियों को प्रधान गणना अधिकारी नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एडीएम जिला कल्याण और जिला सांख्यिकी पदाधिकारियों को अपर गणना पदाधिकारी बनाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल गणना पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है जबकि नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी नगर चार्ज अफसर के तौर पर काम करेंगे।