ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

जानलेवा बुखार और स्वाइन फ्लू को लेकर सरकार अलर्ट, हाईलेवल मीटिंग कर रहे सीएम नीतीश

जानलेवा बुखार और स्वाइन फ्लू को लेकर सरकार अलर्ट, हाईलेवल मीटिंग कर रहे सीएम नीतीश

11-Sep-2021 12:25 PM

By Badal

PATNA : बिहार में वायरल बुखार बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. वायरल बुखार के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि अब राज्य सरकार अलर्ट बोर्ड में आ गई है. प्रदेश के अंदर बच्चों में वायरल बुखार के बढ़ते मामलों को लेकर सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पतालों और प्राथमिक चिकित्सा अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बच्चों के स्वास्थ्य में हो रहे बदलाव को गंभीरता से लेने और उनके इलाज को प्राथमिकता में शामिल करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं विशेषज्ञ डॉक्टरों की तीन टीमों को मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान भेजा गया है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं. इस मीटिंग में सीएम वायरल और स्वाइन फ्लू को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं.



मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार लगातार डॉक्टरों से बातचीत कर रही है. अबतक की बातचीत में यही पता चला है कि यह वायरल फीवर है. इस मौसम में इस तरह के मामले पहले भी आये हैं. सरकार सजगता से इस ओर काम कर रही है. अस्पताल में जो भी बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं, उनमें भी वायरल फीवर के ही लक्षण हैं. उसी की दवाएं भी चलाई जा रही हैं और बच्चों को इससे लाभ भी हो रहा है. 



मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की तीन टीमों को मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान भेजा गया है. ये टीम जमीनी स्तर पर सभी चीजों की जांच कर रही है. इसकी रिपोर्ट विभाग को जल्द ही सौंपी जाएगी. अबतक जिन बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है उनमें और किसी गंभीर बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं. 



बताते चलें कि बिहार में इस समय वायरल फीवर का कहर लगातार जारी है. राज्य के सभी सरकारी अस्पताल के बेड फुल हैं. वहीं एसकेएमसीएच, जीएमसीएच सहित कई अस्पतालों में एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है. 



इधर बिहार में तेजी से H1N1 वायरस यानी कि स्वाइन फ्लू का भी खतरा तेजी से बढ़ रहा है. पटना के राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू के दो मरीज भर्ती कराए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू के मरीज के आने के बाद अलर्ट मोड पर आ गई है. वहीं मरीज का इलाज जारी है और हालत स्थिर बताया जा रहा है.