Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
09-Mar-2023 09:02 AM
By First Bihar
SAHARSA : बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जितेन अपराधियों द्वारा काले कारनामों को अंजाम नहीं दिया जाता हो। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से निकलकर सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों ने ग्रामीण मुखिया पर गोलीबारी की है। हालांकि, इस गोलीबारी में मुखिया बाल-बाल बच गए हैं।
दरअसल, सहरसा जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत सिरादय पट्टी पंचायत के मुखिया रामचंद्र साह के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि बदमाशों की गोली मुखिया के सिर के बगल से गुजर गई। जिससे मुखिया बाल-बाल बच गए। वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर मुखिया के बेटे और अन्य लोगों ने एक बदमाश को हथियार के साथ पकड़ लिया। हालांकि, कुछ ही देर बाद हथियार के बल पर अन्य बदमाशों ने लोगों के चंगुल से पकड़े बदमाश को छुड़ा लिया और फरार हो गए।
वहीं मुखिया ने गोलीबारी की घटना के बाद सदर थाना सहरसा पहुंचकर करीब छह लोगों के विरुद्ध फायरिंग और जानलेवा हमला करने का लिखित आवेदन दिया है। मुखिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पंचायत के ही वार्ड नंबर तीन निवासी मो. जाहिद, रहमतुल्लाह, आलम, अख्तर सहित अन्य ने मेरी हत्या का षड्यंत्र रचा। इन बदमाशों ने मेरे दरवाजे पर आकर मुझ पर फायरिंग की। गोली मेरे सिर के बगल से गुजर गई।
उन्होंने आगे बताया कि जब गोली की आवाज सुनकर मेरा बेटा बेचन साह सहित अन्य लोगों ने गोली चलाने वाले अपराधी मु. जाहिद को खदेड़ कर हथियार के साथ पकड़ लिया। लेकिन, जाहिद को अन्य बदमाश भगा ले गए।
मुखिया ने कहा कि बदमाशों ने मुझे धमकी दी कि अभी तो बच गए लेकिन तुम अब ज्यादा दिन नहीं बचोगे। आवेदन में कहा गया है कि इससे पहले भी इन्हीं बदमाशों ने 31 दिसंबर 2020 को हमला किया था। वारदात के बाद जिला प्रशासन के कई जवानों को मेरे घर पर कैम्प करना पड़ा था।
इधर इस घटना को लेकर पुलिस की टीम अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है। फिलहाल यह लोग फरार बताए जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने यह उम्मीद जताई है कि जल्द ही मामले की जांच कर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।