ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

बिहार में घर में घुसे डकैतों ने धमकाया: पास में ज्यादा रूपये रखा करो ताकि मोटा माल हाथ लगे वर्ना हत्या कर देंगे

बिहार में घर में घुसे डकैतों ने धमकाया: पास में ज्यादा रूपये रखा करो ताकि मोटा माल हाथ लगे वर्ना हत्या कर देंगे

28-Sep-2022 07:27 PM

By

MADHEPURA: बिहार में बेलगाम हो गये अपराधियों की ये करतूत आपको फिर से हैरान कर देगी. एक घर में घुसे डकैतों ने तीन लाख रूपये के गहने के साथ साथ नगद रूपये भी लूट लिये. लेकिन इससे उनका जी नहीं भरा. लिहाजा डकैतों ने हथियार की नोंक पर घर वालों को धमकाया-अब से घर में ज्यादा रूपये रखा करो ताकि मोटा माल हाथ लगे. ऐसा नहीं किया तो हत्या कर देंगे। 


मधेपुरा में हुई घटना

बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज बाजार में डकैतों ने इस कारनामे को अंजाम दिया. एक अनाज कारोबारी के घर में देर रात 6 डकैत घुस आये. हथियारों से लैस डकैतों ने कारोबारी दिनेश कुमार भगत की पत्नी को हथियार की नोंक पर अपने काबू में कर लिया. फिर घर में रखे करीब तीन लाख के गहने ले लिये. घर में करीब 22 हजार रूपये नगद थे उसे भी लूट लिया गया. लेकिन डकैतों को मनमाफिक माल नहीं मिला. ऐसे में दिनेश भगत की पत्नी रीता देवी को हथियार की नोंक पर धमकी दी- हमें मोटा माल हाथ नहीं लगा है, अब से घर में ज्यादा रुपए रखना, नहीं तो हत्या कर देंगे।


मधेपुरा के बिहारीगंज के वार्ड नंबर 11 में नया बाजार में अनाज कारोबारी दिनेश कुमार भगत का मकान है. दिनेश भगत ने बताया कि मंगलवार की देर रात डकैत उनके घऱ में घुस आये. उस समय घर में वे खुद, उनकी पत्नी, बेटे के साथ पहले तल्ले पर एक किराएदार थे. रात के लगभग 1 बजे घर में घुसे डकैतों ने गेस्ट रूम में बाहर के कुंडी लगा दिया. इसी कमरे में दिनेश भगत औऱ उनका बेटा सोया था. इसके बाद डकैतों ने पहले तल्ले पर जाकर किरायेदार शिक्षक के कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया।


दिनेश भगत ने पुलिस को बताया कि सभी कमरों को बाहर से बंद करने के बाद डकैत उस कमरे में घुसे जहां उनकी पत्नी रीता देवी सो रही थी. डकैतों ने रीता देवी को कट्टे की नोंक पर ले लिया औऱ फिर उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद डकैतों ने आलमीरा की चाबी ले ली और उसमें रखे तीन लाख के जेवरात लूट लिए. आलमीरा में लगभग 22 हजार रुपए भी थे उसे भी डकैतों ने लूट लिया. डकैतों ने वक्त उनकी पत्नी से कहा कि घर में रुपए ज्यादा नहीं रखती हो. अब से ज्यादा रुपए ज्यादा रखा करो. नहीं तो हत्या कर दी जायेगी।


घटना को अंजाम देकर डकैत आराम से निकल गये. उनके भागने के बाद जब लोगों ने शोर मचाया तब आसपास के लोग और पुलिस वहां पहुंची. पुलिस कह रही है कि मामले की छानबीन की जा रही है. दूसरी ओर बिहारीगंज के कारोबारी कह रहे हैं कि पिछले कुछ समय से अपराध की घटनायें ताबडतोड़ बढ़ी हैं. लूट, डकैती और चोरी की घटनाएं काफी बढ़ी हैं लेकिन पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. ऐसे में लोग दहशत में जी रहे हैं.