ब्रेकिंग न्यूज़

Patna High Court Chief Justice : पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस पी. बी. बजंथरी की नियुक्ति की सिफारिश AI Generated Video: साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद... बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का AI अटैक, छिड़ा घमासान Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

बाढ़ हुआ भयावह : बगहा शहर के कई इलाकों में घुसा पानी, मोतिहारी-शिवहर सड़क पर यातायात बंद

बाढ़ हुआ भयावह : बगहा शहर के कई इलाकों में घुसा पानी, मोतिहारी-शिवहर सड़क पर यातायात बंद

28-Aug-2021 07:13 AM

By

PATNA : उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। नेपाल और उत्तर बिहार के जिलों में हुई भारी बारिश के कारण एक बार फिर सभी नदियां उफान पर हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि बगहा शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में गंडक नदी का पानी घुस गया है। पानी के दबाव के कारण बगहा के नौरंगिया पंचायत के घुरौली गांव में भपसा नदी का बांध टूट गया है जिसकी वजह से बड़े इलाके में पानी फैल गया है। शुक्रवार की सुबह वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में 4.40 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जो शुक्रवार की शाम तक घटकर 3.50 लाख क्यूसेक हो गया लेकिन अभी भी इस इलाके में लगातार बारिश जारी है। नेपाल के तराई वाले इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण गंडक नदी उफान पर है।


बाढ़ का संकट उत्तर बिहार के अन्य जिलों पर भी मंडरा रहा है। मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक का जलस्तर लगातार ऊपर जा रहा है। बागमती का जलस्तर भी लाल निशान से थोड़ा नीचे रह गया है। इन नदियों के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। मोतिहारी के पताही प्रखंड के देवापुर में बागमती और लालबकेया नदी के उफान की वजह से शिवहर वाली सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। शुक्रवार की शाम से मोतिहारी शिवहर मार्ग पर बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से यातायात ठप हो गया है। उधर सुगौली में भेड़ीहारी-सपहा सड़क पर सिकरहना नदी का पानी चढ़ने की वजह से आवागमन प्रभावित हुआ है। डुमरिया घाट में गंडक नदी खतरे के निशान से 86 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। 



उधर मधुबनी में भी कमला बलान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। मधुबनी के झंझारपुर में कमला बलान शुक्रवार की शाम तक खतरे के निशान से सवा 2 मीटर ऊपर वह रही थी। कमला बलान के तटबंध पर भी पानी का जबरदस्त दबाव देखा जा रहा है। झंझारपुर सड़क पुल के लेवल तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। उधर कोसी, भुतही बलान जैसी नदियों के जलस्तर में भी इजाफा दर्ज किया गया है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग अलर्ट पर है जबकि आपदा प्रबंधन विभाग में अपनी तैयारी पूरी रखी है।