सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन
25-Jul-2021 10:11 AM
By
PATNA : बिहार में शनिवार को डूबने से 13 लोगों की मौत हो गई. ये घटनाएं सूबे के अलग-अलग जिलों में हुई. केवल राजधानी पटना की बात करें तो यहां 5 लोगों की डूबने से जान चली गई. जबकि औरंगाबाद में एक, बेगूसराय में एक, नालंदा में दो, गोपालगंज में एक, खगड़िया में दो और कटिहार में एक की मौत हुई है. इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पटना के मनेर, पालीगंज, मसौढ़ी और मोकामा में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मनेर के शेरपुर गांव स्थित सों नदी में मिट्टी खुदाई से बने गड्ढे में डूबने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. फिलहाल दोनों की पहचान नहीं की जा सकी है. लोगों ने दोनों के पति-पत्नी होने की आशंका जताई है.
पालीगंज के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के समदा पुनपुन नदी घाट पर तैरकर नदी पार करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान मदारपुर, काको, जहानाबाद निवासी मधेश्वर पासवान के 24 वर्षीय बेटे शिवाजी पासवान के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि शिवाजी पासवान अपनी पत्नी के साथ खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के गौसगंज रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
मोकामा के हथिदह थाना क्षेत्र के राम टोला में एक किशोरी की गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. मृतका अनिसा लखीसराय के बालू पर गांव निवासी हुलास राम की 17 वर्षीय बेटी बताई जा रही है. वहीं, मसौढ़ी के धनरुआ थाना के महमदपुर गांव स्थित मोरहर नदी में डूबने से गांव के ही 48 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. मृतक का नाम मुन्ना यादव है.
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड स्थित हशोली पंचायत के कुंडा ग्राम में नदी में डूबने से लोहड़ी पाल के 9 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार की मौत हो गई. बेगूसराय जिले के कटरमाला उत्तरी पंचायत के सिसौनी गांव में ढ़ी गंडक नदी में शौच के दौरान पैर फिसलकर डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान सिसौनी गांव के ही राजीव पासवान के 13 वर्षीय बेटे ताम्रध्वज पासवान के रूप की गई है.
नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के किचनी गांव निवासी सूबे बिन्द के 10 वर्षीय नाती शिवसागर कुमार की मौत खेलने के दौरान पईन में डूबने से हो गई. वहीं, सिलाव प्रखंड और राजगीर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कृपाबिगहा गांव में शौच के लिए गयी महिला पानी भरे गड्ढे में डूब गयी. हादसे में कृपाबिगहा गांव निवासी मुनी साव की पुत्री सीमा देवी की मौत हो गयी. वह नवादा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित भदोखरा गांव निवासी दिनेश साव की पत्नी बताई जा रही है.
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना के कुशहर गांव में 7 साल की बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वह तालाब के किनारे गई थी. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान कुशहर गांव की बाबू अली की 7 वर्षीय बेटी आफरीन खातून के रूप में की गई है.
इधर खगड़िया जिले के कोसी-बागमती दियारा में बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोर समेत एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चौथम प्रखंड के पुरानी हरदिया निवासी स्वराज यादव का 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार भैंस की पूंछ पकड़कर बाढ़ का पानी पार कर रहा था. इस दौरान भैंस की पूछ हाथ से छूट गई और विकास बाढ़ की तेज धारा में बह गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं, चौथम प्रखंड के रोहियार पंचायत की बंगलिया गांव स्थित शिवरौना बहियार में विभीषण सिंह का डेढ़ वर्षीय बेटा सुधांशु कुमार कोसी की बाढ़ के पानी में डूबकर मर गया. बताया जा रहा है सुधांशु खेलते- खेलते पानी में चले गया और डूब गया.
कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के पिंढाल पंचायत अंतर्गत पोठिया गांव में खेलने के क्रम में तालाब में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक गांव के झंटु साह का चार वर्षीय पुत्र गोविंद खेलने के दौरान घर के पास स्थित तालाब में लुढ़ककर गिर गया. गहरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई.