ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर

बिहार में चोरों का आतंक ! रिटायर्ड शिक्षक के घर से लाखों के गहने व सामान की चोरी

बिहार में चोरों का आतंक ! रिटायर्ड शिक्षक के घर से लाखों के गहने व सामान की चोरी

07-Aug-2024 03:30 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR : बिहार में चोर अपराधी और बदमाश तबके के लोगों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर आए दिन अपराध से जुड़ी ख़बरें निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक रिटायर टीचर के घर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, ज़िले के औराई.थाना क्षेत्र के बेदौल ओपी के बेदौल गांव स्थित हाईस्कूल से रिटायर शिक्षक के घर को चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। चोरों ने सबसे पहले चोरी करने के दौरान घर के दरवाजे कोबाहर से साडी के फंदे से बांधकर बंद कर दिया और उसके बाद घर के अंदर जाकर जमकर उत्पात मचाया और लाखों रुपए की ज्वैलरी एवं अन्य सामान ले उड़े। 


वहीं, इस मामले में पीड़ित शिक्षक महेश्वर गिरि ने बताया कि वह गांव स्थित घर पर अकेले अपनी पत्नी के साथ रहते है। उनके तीन पुत्र है जो गांव से बाहर रहते हैं। इनका एक पुत्र फिलहाल मुजफ्फरपुर में रह रहे हैं। यह लोग खाना खाकर सो रहे थे। उसके बाद बीच में शौच के लिए उठे तो देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है। 


अचानक से हुए इस घटना को लेकर पहले वह और उनकी पत्नी काफी घबरा गए। लेकिन, किसी तरह काफ़ी मशक्कत के बाद वे लोग कमरे से बाहर निकल कर जफ्फरपुर रह रहे पुत्र को फोन कर पुरे घटनाक्रम के बारे में सूचना दी। वही स्थानीय लोगों को जब घटना की सूचना प्राप्त हुई दरवाजे पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और घर के अंदर का नजारा देखते ही सभी लोग के होश उड गए। 


उन्होंने बताया कि घर में रखे गोदरेज और अन्य सामन को तोड़कर चोरों ने लाखो के कीमती ज्वैलरी एवं समान ले उड़े थे। जिसके बाद बेदौल ओपी के पुलिस को पुरे मामले की सूचना दी गई। वही घटना की सुचना मिलते ही बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ मौक़े पर पहुंचे मामले की जांच की और आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर कई जगह छापेमारी की जारी है।