ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: फोरलेन बनेगी पटना की यह महत्वपूर्ण सड़क, अरवल-दाउदनगर और अंबा बाईपास को लेकर सामने आया नया अपडेट Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों में फर्जी हाजिरी का खेल, शिक्षक बना रहे नये-नये जुगाड़, जल्द होगी कार्रवाई RCD के इस कार्यपालक अभियंता ने 'डिप्टी CM' को गलत जानकारी दी...भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश की थी, पांच माह बाद हुआ एक्शन Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसे में दादी-पोता की मौत, मन्नत उतारने जा रहा था पूरा परिवार; बच गई बलि के बकरे की जान Bihar Crime News: जूनियर इंजीनियर के घर चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी सहित लाखों के जेवर गायब Spy and Deshdroh: ​जानिए क्या होते हैं जासूसी और देशद्रोह के अपराध, जिनमें फंसी है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा Bihar Crime News: व्यवसाई भाइयों को गोली मार भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने उतारा मौत के घाट Bihar Politics: नीतीश के सामने चिराग पासवान का सरेंडर, सीएम हाउस में कई अहम मुद्दों पर चर्चा Bihar police encounter: गया में एनकाउंटर – पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल Bjp vs congress over foreign delegation : विदेश दौरों पर छिड़ा सियासी घमासान! केंद्र बोली– कांग्रेस से कोई नाम नहीं मांगा, राहुल की लिस्ट से सिर्फ 1 को मिली मंजूरी!

बिहार में BJP के पूर्व मंत्री के मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द: बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया, सैकडों छात्रों का भविष्य अधर में

बिहार में BJP के पूर्व मंत्री के मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द: बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया, सैकडों छात्रों का भविष्य अधर में

13-May-2022 08:07 PM

By

PATNA: बिहार में बीजेपी के नेता औऱ पूर्व मंत्री द्वारा संचालित प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गयी है. देश भर में मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने वाली संस्था नेशनल मेडिकल कमीशन यानि NMC ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है. इस निजी मेडिकल कॉलेज में इस साल बहुत मोटी रकम लेकर 150 छात्रों का नामांकन किया गया था, जिनका भविष्य बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है.


इस कॉलेज की रद्द हुई मान्यता

नेशनल मेडिकल काउंसिल ने मुजफ्फरपुर के तुर्की में स्थित राधा देवी जागेश्वरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है. इस बाबत बिहार सरकार को पत्र लिख कर जानकारी दी गयी है. नेशनल मेडिकल काउंसिल के पत्र में कहा गया है कि इस मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने की जो मंजूरी दी गयी थी उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जा रहा है. वहीं साल 2021-22 में जिन छात्रों का एडमिशन लिया गया था उसे भी कैंसिल किया जा रहा है.


पूर्व मंत्री का है ये कॉलेज

बता दें कि मुजफ्फरपुर का राधा देवी जागेश्वरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा हैं. पिछले साल ही इस मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल काउंसिल ने मान्यता दिया था. जिसके बाद वहां 150 छात्रों का एडमिशन लिया गया था. अब तमाम छात्रों का भविष्य बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है.


एक छात्र ने खर्च किये थे 17 लाख रूपये

इस मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों ने बेहद मोटी रकम खर्च की थी. क़ॉलेज ने एक साल की पढ़ाई के लिए 14 लाख रूपये लिये थे. वहीं हॉस्टल के लिए सलाना ढाई लाख रूपये लिये गये थे. 150 छात्रों ने 17 लाख रूपये से भी ज्यादा पैसे देकर इस कॉलेज में एडमिशन लिया था. उन सबों का भविष्य अधर में लटक गया है.


बड़ी गडबड़ियां पकडी गयी थीं

दरअसल नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम ने इस कॉलेज का औचक निरीक्षण किया था. इसमें बडे पैमाने पर गड़बड़ियां पकड़ी गयी थी. औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कॉलेज ने जिन डॉक्टरों के अपने संस्थान में काम करने की जानकारी दी थी उनमें से 85 प्रतिशत डॉक्टर वहां मौजूद नहीं थे. 13 ऐसे विभाग थे जहां एक भी डॉक्टर नहीं था. मेडिकल कॉलेज में 90 प्रतिशत रेजीडेंट औऱ ट्यूटर गायब थे. इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जितने रोगियों का इलाज होने की जानकारी दी गयी थी, उससे काफी कम संख्या में रोगी मौजूद थे.


कॉलेज प्रबंधन ने दी थी लचर सफाई

नेशनल मेडिकल काउंसिल ने अपने पत्र में लिखा है कि जब इन गडबडियों के बारे में कॉलेज प्रबंधन से जवाब मांगा तो अजीबोगरीब जवाब मिला. कॉलेज के प्रिंसिपल ने लिखित जानकारी दी कि कॉलेज जिस ट्रस्ट के अधीन चलता है उसके प्रेसीडेंट की मां का निधन हो गया था. इसलिए डॉक्टर से लेकर रेजीडेंट अंतिम संस्कार में शामिल होने चले गये थे. वहीं ट्रैफिक जाम, खेती औऱ शादी-ब्याह का समय होने के कारण अस्पताल में रोगी नहीं आ रहे थे. 


आयोग ने इस जवाब को लचर करार देते हुआ इसे रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद राधा देवी जागेश्वरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया गया. नेशनल मेडिकल काउंसिल ने बिहार सरकार के साथ साथ आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर कॉलेज की मान्यता रद्द होने की जानकारी दे दी है.