Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटनाएं बढ़ीं, दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर राख; स्वाहा हो गई लाखों की संपत्ति IPL 2025: इस सीजन 'पावरप्ले' में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमें, नंबर 1 को देखकर कहोगे 'असंभव' 20 मई को जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा: जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से प्रशांत किशोर करेंगे शुरुआत Bihar News: मद्य निषेध विभाग में इंस्पेक्टर राज ! बक्सर में नए अधीक्षक की हुई पोस्टिंग...तो सिवान-कैमूर के लिए किस बात का इंतजार ? Bihar News: गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम, इश्कबाजी में गंवाई जान IPL 2025: आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे SRH और MI के खिलाड़ी, IPL ने लिए यह बड़े फैसले IPL 2025: आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे SRH और MI के खिलाड़ी, IPL ने लिए यह बड़े फैसले पहलगाम आतंकी हमले पर हिंदू संगठनों का विरोध, मुस्लिम मजदूरों से काम नहीं कराने का लिया फैसला Bihar News: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, घूमने गए थे 4 दोस्त; नहाने के दौरान दो की गई जान USA-ISRAEL Military Planes In India: अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा?
19-Nov-2024 09:03 PM
By First Bihar
VAISHALI/ MOTIHARI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदात को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला वैशाली और मोतिहारी का है जहां हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक को निशाना बनाया है। हथियार के बल पर वैशाली में 4.14 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गये तो वही मोतिहारी में दो लाख रूपये की लूट हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है।
सबसे पहले बात वैशाली की घटना की करते हैं। जहां जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के बस्ती खोआजपुर गांव में बस्ती चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 4.14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। सीएसपी संचालक मालपुर स्थित एसबीआई के शाखा से पैसे की निकासी कर गनौर चौक स्थित अपना ग्राहक सेवा केंद्र लौट रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. संचालक ने लोगों की मदद से घटना की सूचना बलिगांव थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पातेपुर एवं बलिगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित संचालक से पूछताछ के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी करने के साथ ही बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम एसबीआई के सीएसपी संचालक बलिगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी तुरंतलाल राय उर्फ भीखर राय के पुत्र मुकेश कुमार मालपुर ब्रांच से 4.14 हजार रुपये की निकासी कर पातेपुर के गनौर चौक स्थित अपने सीएसपी पर बाइक से आ रहा था. इसी दौरान बहुआरा-पातेपुर मार्ग स्थित बस्ती चौक से पहले ही सुनसान स्थान पर पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक दिया. जैसे ही मुकेश ने बाइक रोकी बदमाशों ने पिस्टल तान कर डिग्गी में रखा रुपये से भरा बैग छिन लिया तथा धक्का देकर बाइक को गिराने के बाद गांव की ओर भाग गया.
वही मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर दो लाख लूटकर अपराधी फरार हो गये। विरोध करने पर फायरिंग करने लगे। गनीमत थी कि गोली सीएसपी संचालक को नहीं लगी। पीड़ित ने बताया कि वह सेंटर पर बैठा हुआ था तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आये। एक बाइक पर बैठा रहा और दो सीएसपी के अंदर घुस गया और दोनों तरफ से पिस्टल तान दिया। कहने लगा कि जितना पैसा काउंटर में निकाल के दे दो। नहीं तो गोली माऱ देंगे। उसके बाद काउंटर में रखा करीब दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जब विरोध किया तो गोली चला दी।
इस दौरान सीएसपी संचालक बाल बाल बच गए। इधर CSP संचालक से लूट की सूचना मिलने के साथ ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया SDPO सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में SIT का गठन किया और अपराधियों की जल्द गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जल्द से जल्द सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। महज 24 घंटे के अंदर ज़िले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें पहली घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र की है, जहां लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिया, तो वही दूसरी घटना में लूट के बाद गोली चलाई जिसमें बाल-बाल सीएसपी संचालक बच गया।