ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar corruption news : लाखों का रिश्वत लेते हुए धराया कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग का अधिकारी, मचा हडकंप Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में होगा इस स्पेशल EVM का इस्तेमाल, जानिए क्या है खासियत BIHAR POLICE : सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाना DSP को पड़ा महंगा, अब जाना होगा जेल; DGP को मिला आदेश Bihar Bhumi: अब नहीं लगाना होगा ब्लॉक या रेवन्यू ऑफिस का चक्कर, घर बैठे 72 घंटे में उपलब्ध होगा गांव व वार्ड का राजस्व नक्शा; जानिए तरीका Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान

इश्क में पागल हुआ प्रेमी: लड़की की शादी से पहले दुल्हे के साथ कर दिया ऐसा काम, अब जाना होगा जेल

इश्क में पागल हुआ प्रेमी: लड़की की शादी से पहले दुल्हे के साथ कर दिया ऐसा काम, अब जाना होगा जेल

15-Feb-2023 08:34 AM

By ALOK KUMAR

BETTIAH: खबर बिहार के बेतिया से है जहां शिकारपुर थाना के पचमवा गांव के ओदरवा टोला में 20 फरवरी को दुल्हा बनने वाले युवक को उसके ससुराल से आए दो युवकों ने बाजार के बहाने ले जाकर चाकू गोद बुरी तरह घायल कर दिया है। राहगीरों की मदद से उसे सोमवार देर शाम नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जीएमएसीएच रेफर कर दिया है। घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय अफसर अंसारी के रूप में की गई है। घटना के बाद खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। इधर, जीएमसीएच में तैनात नाका प्रभारी श्यामकिशोर प्रसाद ने बताया कि घायल अफसर का फर्द बयान दर्ज कर संबंधित थाने को कार्रवाई हेतु भेजा जा रहा है।


ऐसे समझिए पुरा प्रकरण 

जख्मी के रिश्तेदार सकूर अंसारी ने बताया कि अफसर की शादी रखई गांव में 20 फरवरी को तय थी। सोमवार को परिवार में खुशी का माहौल था। दुल्हा बनने वाले अफसर को अबटन लगाया जा रहा था। इसी बीच सोमवार शाम दुल्हन पक्ष के रिश्तेदार 25 वर्षीय अस्सीउल्लाह एवं 20 वर्षीय लड्डू नामक दो युवक आए। बाजार करने के बहाने अफसर को मैनाटांड़ थाना के पिड़ारी चौक पर ले गए। नास्ता करने के बाद लौटने के दौरान रखई गांव के समीप पुरानी पुल के नीचे शौच का बहाना बना ले गए और वहां दुल्हा बनने वाले अफसर को चाकू से बुरी तरह गोद दिया। इस बीच अफसर के चीखने चिल्लाने पर आए राहगीरों को देख दोनों युवक फरार हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने घर वालों को सूचित किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।


लड़की की तस्वीर दिखा दिखा गोदा चाकू 

जीएमसीएच में भर्ती अफसर ने बताया कि पुल के नीचे ले जाकर अस्सीउल्लाह एवं लड्‌डू ने दुल्हन बनने वाली लड़की का फोटाे दिखाया। बोले कि यही तुम्हारी पत्नी हो रही है। घायल युवक मामले को समझ इंकार करने लगा। इसके बाद बार बार फोटाे दिखाते और चाकू धोप देते। इस तरह दोनों युवकों ने चेहरे सहित छाती व अन्य जगहों पर पांच छह जगह चाकू से बार किया। दर्द से निकली चीख के बाद कुछ लोगों की आहट सुन भाग निकले। अफसर ने बताया कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के पीछे कुछ न कुछ कारण जरुर है। इसलिए दोनों ने मुझे रास्ते से हटाने की नीयत से बार किया है। संभव है कि दोनों में किसी का प्रेम प्रसंग का मामला लड़की से हो। शादी करने की बात पूछने पर घायल युवक ने कहा कि अब वहां शादी नहीं करुंगा। 


लड़की के नाना ने कहा - लड़की के रिश्तेदार है दोनों युवक  

जीएमसीएच में घायल युवक को देखने आए लड़की के नाना रेयाजुल उर्फ मियां जी ने दबे जुबान कहा कि अफसर के घर आए दो युवकों में लड्‌डू लड़की के फूफा का लड़का है। वहीं अस्सीउल्लाह लड़की के मामा का साला है। हालांकि जब दोनों के संबंध में विस्तृत जानकारी लेनी चाही गई तो मियां जी ने कुछ भी स्पष्ट बताने से इंकार कर दिया।