Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
02-Feb-2024 01:40 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: बिहार में नयी-नयी एनडीए सरकार में रोज नया बखेड़ा सामने आया है. नयी बनी सरकार में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को मंत्री बनाकर मलाईदार विभाग देने की तैयारी के खिलाफ जीतन राम मांझी ने खुला मोर्चा खोल दिया है. मांझी ने कहा है-मुझे दूसरे जगह से मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर था लेकिन मैं नहीं गया. उसके बाद इस सरकार में जो हो रहा है वह ठीक नहीं है.
सुमित को मंत्री क्यों बनाया
जीतन राम मांझी ने आज मीडिया से बात की. जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार में निर्दलीय विधायक को मंत्री बना दिया गया है. ऐसी चर्चा हो रही है कि उन्हें मनचाहा विभाग भी दिया जायेगा. ये सरासर गलत है. मैं इसका विरोध करता हूं.
हम को दो मंत्री पद मिले
जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें राजद की ओर से मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया. अब उनकी पार्टी को एनडीए सरकार में सिर्फ एक मंत्री पद दिया जा रहा है. ये सरासर गलत है. मांझी ने कहा-मैंने अमित शाह और नित्यानंद समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं को कह दिया है कि हम को कम से कम दो मंत्री पद मिलना चाहिये.
मांझी ने कहा कि वे अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अनिल कुमार को मंत्री बनवाना चाह रहे हैं. वे चार बार के विधायक हैं औऱ मंत्री भी रह चुके हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि अनिल कुमार के मंत्री बनने से मगध क्षेत्र में उनकी पार्टी का सामाजिक आधार मजबूत होगा.
अब तक नहीं बंटा विभाग
जीतन राम मांझी ने कहा कि 44 साल से वे राजनीति में हैं और अब तक ऐसा नहीं देखा कि मंत्रियों के शपथग्रहण के पांच दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने तो 28 जनवरी को ही कहा था कि दो-तीन में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इसलिए जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार करने के साथ साथ विभागों का बंटवारा होना चाहिये.
चिराग भी नाराज
उधर, खबर ये है कि सुमित सिंह को मंत्री बनाने से चिराग पासवान भी नाराज हैं. सुमित सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान का जमुई में जमकर विरोध किया था. नीतीश ने 2020 में सुमित सिंह को सिर्फ इसलिए मंत्री बनाया था कि वे चिराग पासवान को उनके संसदीय क्षेत्र जमुई में घेरें. लेकिन पर्याप्त बहुमत होने के बावजूद 2024 में भी सुमित सिंह को मंत्री बनाने से ये मैसेज साफ साफ गया है कि नीतीश कुमार चिराग पासवान को निपटाने की रणनीति से अलग नहीं हटे हैं. ऐसे में चिराग पासवान भी नाराज हैं.