ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

बिहार की जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, सुबह-सुबह डीएम-एसपी पहुंचे तो मच गया हड़कंप

बिहार की जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, सुबह-सुबह डीएम-एसपी पहुंचे तो मच गया हड़कंप

06-Apr-2022 08:50 AM

By

PATNA : बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गयी. छपरा और गोपालगंज में छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. बगहा उपकारा में भी रेड की सूचना है. गोपालगंज जेल में डीएम-एसपी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है, जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस भी शामिल है.


इसके अलावा छपरा के मंडल कारा में भी रेड चल रही है. इस छापेमारी में डीएम और एसपी के अलावे कई थानों की पुलिस मौजूद है. फिलहाल छापेमारी जारी है और अधिकारियों के अंदर से बाहर आने के बाद ही पता चल सकेगा कि जेल में छापेमारी के क्रम में क्या कुछ मिला है.


सीतामढ़ी जेल में अहले सुबह डीएम एसपी के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों में सघन तलाशी ली गई. जिसमें दो मोबाइल, 1 सिम, एक चार्जर व चाकू बरामद किया गया. जेल के सेल, हॉस्पिटल एवं सभी वार्डों में छापेमारी की गई है. महिला वार्ड की भी जांच की गई है. जेल के अंदर लगे सीसीटीवी फंक्शन की भी जांच हुई है.



वहीं भागलपुर कैंप जेल और शाहिद जुब्बा शाहनी सेंट्रल जेल में जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन ओर एसएसपी बाबूराम ने छापेमारी की. दोनो जेलों में सुबह 6 बजे से साढ़े आठ बजे तक सघन छापेमारी की गई. बता दें कि इससे पहले भी फ़रवरी माह में जेलों में छापेमारी की गई थी. 


नवादा मंडल कारा में आज सुबह अधिकारियों की फौज पहुंच गई. सुबह में जिलाधिकारी यशपाल मीणा, एसपी धूरत सयाली सावंलाराम समेत अन्य अधिकारियों ने छापेमारी की. जिसमें कई घंंटे तक छापेमारी चलती रही. अधिकारियों ने जेल परिसर का कोना-कोना खंगाला. हालांकि कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. इस दौरान सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए थे.