ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना

बिहार के शिक्षा विभाग का हाल देखिये: केके पाठक ने कुलपतियों के खिलाफ FIR करवाया, मंत्री बोले-कोई मुकदमा नहीं हुआ है

बिहार के शिक्षा विभाग का हाल देखिये: केके पाठक ने कुलपतियों के खिलाफ FIR करवाया, मंत्री बोले-कोई मुकदमा नहीं हुआ है

10-Mar-2024 07:21 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार के शिक्षा विभाग का हाल देखिये. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपनी बैठक में नहीं आने वाले कुलपतियों के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए थाने में आवेदन दिलवा दिया है. लेकिन, आज शिक्षा विभाग के मंत्री बोले-कहां हुआ है एफआईआर. कोई मुकदमा नहीं हुआ है. 


बता दें कि पिछले सप्ताह ही बिहार के कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यूनिवर्सिटी के वीसी, रजिस्ट्रार औऱ परीक्षा नियंत्रकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था. दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विवि, संस्कृत विवि, मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विवि, भागलपुर के टीएमबीयू, मधेपुरा के बीएनएमयू और पूर्णिया के पूर्णिया विवि के कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों के खिलाफ उन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने संबंधित थानों में एफआइआर के लिए आवेदन दिया है. इन जिलों के पुलिस पदाधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कुलपतियों, रजिस्ट्रार औऱ परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेवन दिया है. 


पाठक से डर रहे हैं मंत्री या विभाग की जानकारी नहीं

लेकिन शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कुलपतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. सवाल ये उठ रहा है कि मंत्री को विभाग की जानकारी नहीं है या वे भी अपने अपर मुख्य सचिव केके पाठक से डर रहे हैं. केके पाठक के आदेश पर ही डीईओ ने थानों में  आवेदन देकर कहा है कि वे शिक्षा विभाग की ओर से नामित व्यक्तियों के खिलाफ बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता 1860 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत शिकायत दर्ज करना चाहते हैं. आवेदन मे विवि के अधिकारियो पर परीक्षा कार्यों मे लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई करने की बात कही गयी है. समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने, लंबित परीक्षाओं के संबंध मे पूरा प्रतिवेदन नहीं देने, आवश्यक सूचना नहीं देने, जानबूझकर लंबित परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी देने से बचने और इंकार करने, परीक्षा सही समय पर नहीं कराने को लेकर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ करने की बात कही गयी है. 


विजय चौधरी ने विवाद से भी इंकार किया

बिहार के उच्च शिक्षा की हालत ये है कि केके पाठक लगातार कुलपतियों को तलब कर रहे हैं औऱ राज्यपाल उन्हें बैठक में जाने से मना कर रहे हैं. राज्यपाल यानि विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति से सलाह लेने वाले कुलपतियों को मूर्खता करार दिया गया था. राजभवन की ओर से सरकार को पत्र लिख कर केके पाठक की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जता चुका है. 


लेकिन आज शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच विवाद की बात को सिरे से खारिज कर दिया. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राजभवन और शिक्षा विभाग दोनों ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने दोनों के बीच किसी भी तरह के टकराव से इनकार किया. मंत्री ने कहा कि  शिक्षा विभाग की अगली बैठक में कुलपति शामिल होंगे.