Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण bank robbery : SBI में दिनदहाड़े हो गई 20 किलो सोने और करोड़ों की कैश की लूट, पैदल ही फरार हो गए बदमाश Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘डरते हैं कहीं मैं मुंह ना खोल दूं’ पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर PM MODI : 'किसी के परमाणु धमकी से नहीं डरता भारत...', जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी... जरूरत पड़ने पर होगी सीधी कार्रवाई Credit Card Fraud: स्कैमर्स का निशाना बन सकता है आपका क्रेडिट कार्ड, भूल कर भी न करें ये गलतियां Bihar Crime News: थाने के लॉकअप से चकमा देकर फरार हो गए तीन अपराधी, मुंह देखती रह गई बिहार पुलिस PMO : प्रधानमंत्री कार्यालय जल्द शिफ्ट होगा: नए एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में PMO, कैबिनेट सचिवालय और NSA सचिवालय भी होगा ट्रांसफ़र
21-Feb-2020 10:27 AM
By
PATNA : भगवान शिव की पूजा हमेशा से ज्योतिर्लिंग स्वरूप में होती रही है. देश के 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में तो सभी जानते है पर क्या आप जानते है की हमारे बिहार में भी कई शिव धाम है जहां पूजा करना भक्तों के लिए विशेष महत्त्व रखता है. इन शिव मंदिरो में अन्य दिनों की अपेक्षा श्रावण के महीने में और महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. आइये जानते है इन मंदिरो के बारे में-
बाबा गरीबनाथ धाम, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर शिव भक्तों में काफी प्रसिद्ध है. इस मंदिर का इतिहास 300 साल पुराना है. भक्तों में ऐसी मान्यता है कि यहां पर मांगी गई मनोकामना को भोलेनाथ जरूर पूरा करते है. इस कारण इन्हें मनोकामना लिंग के तौर पर पूजा करते है. जब से बिहार झारखंड से अलग हुआ तब से यहां भक्तों की भीड़ में दिन प्रतिदिन इजाफा होने लगा है. सावन महीने में कावड़ियों की भीड़ लग जाती है. कावड़िये सोनपुर के पहलेजा घाट से जल लेकर 70 किमी दूर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जा कर जलाभिषेक करते है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार जहां मंदिर है वहां कभी घना जंगल हुआ करता था. इस जंगल के बीच सात पीपल के पेड़ हुआ करता था. बताया जाता है की जब पेड़ को काटा जा रहा था तब इन पेड़ों से खून जैसा लाल पदार्थ निकलने लगा. उसी जगह पर विशालकाय शिवलिंग मिला तब से यहां पूजा अर्चना शुरू हो गया. महाशिवरात्रि और सावन के महीने में भक्त यहां दूर दूर से पूजा करने आते है.
हरिहरनाथ, सोनपुर
गंडक नदी के किनारे सोनपुर में हरिहरनाथ मंदिर है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि भगवान राम ने इस मंदिर को तब बनवाया था जब वो सीता जी से स्वयंवर करने जा रहे थे. इस मंदिर में हरी (विष्णु) और हर (शिव) दोनों की प्रतिमा है, इस कारण इस मंदिर की विशेषता बढ़ जाती है. शिवरात्रि के दिन यहां शिव भक्त विशेष पूजा अर्चन करते हैं. सावन महीने में श्रावण मेले का आयोजन किया जाता है. सोनपुर मेले के दौरान मेले में आए देश-विदेश के पर्यटक भी भगवन के दर्शन को आते है.
बैकटपुर धाम, पटना
राजधानी पटना से 40 किमी दूर करौटा के पास बैकटपुर मंदिर है. इस मंदिर को गौरीशंकर बैकुण्ठधाम के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग पर 108 छोटे छोटे शिवलिंग बने हुए हैं, इसके साथ ही माता पार्वती भी विराजमान हैं. इस वजह से ये अन्य मंदिरों के ज्योतिर्लिंग से दुर्लभ है. इस तरह का शिवलिंग पूरी दुनिया में कही नही है.
अशोकधाम मंदिर, लखीसराय
बिहार के लखीसराय जिले में बड़हिया के पास अशोकधाम मंदिर है. इस मंदिर को इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर भगवन शिव का है, साथ ही मंदिर परिसर में तीन और मंदिर है जो मां पार्वती, दुर्गा और भगवन शिव के पहरेदार नन्दी को समर्पित है.
दशशीशानाथ, नौहट्टा
सहरसा जिले के नौहट्टा में स्थित दशशीशानाथ मंदिर की सुंदरता देखने लायक है. तीन नदियों के संगम पर स्थित इस मंदिर का इतिहास त्रेता युग से सम्बंधित है। रावण भगवन शिव के परम भक्तों में से एक था, ऐसी मान्यता है की उसने त्रेता युग में भगवन शिव की पूजा की थी. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां सोन नदी के किनारे भव्य मेला लगता है.
हरगौरी मंदिर, ठाकुरगंज
किशनगंज जिले में 117 साल पुराना हरगौरी मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है. इस मंदिर में सालों भक्तों की भीड़ लगी रहती है, पर शिवरात्रि और सावन में भक्तों का उत्साह चरम पर रहता है. यहां शिव और पार्वती दोनों की प्रतिमा एक ही साथ है. इस मंदिर के शिवलिंग को दुर्लभ माना जाता है.