BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
04-Oct-2021 12:39 PM
By
MOTIHARI : खीर खाने के बाद अचानक से 33 सिपाहियों की तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. एसपी ने तुरंत मामले की जांच का आदेश दिया. शुरूआती जांच में बात फ़ूड प्वाइजनिंग की सामने आ रही है.
मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित गंडक कॉलोनी का है. यहां सीआरपीएफ के बैरक में रह रहे जिला पुलिस बल के 33 जवान फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. खाने में खीर खाने के बाद जवानों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई. इतनी संख्या में जवानों के अचानक बीमार पड़ने से वहां अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी नवीन चंद्र झा भी जवानों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे. सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि सभी जवान खतरे से बाहर हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर है. कल 4 जवानों की हालत थोड़ी गंभीर हो गई थी लेकिन उनका भी इलाज किया जिसके बाद अब उनकी सेहत में भी पहले से कुछ सुधार है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गंडक कॉलोनी स्थित बैरक में पहले सीआरपीएफ के जवान रहते थे. सीआरपीएफ के जाने के बाद उस बैरक में जिला पुलिस बल के जवान रहते हैं. बैरक में फिलहाल दो सौ के करीब जवान रहते हैं. देर रात 33 जवानों ने खाने में रोटी-सब्जी के साथ खीर खाई थी. खीर खाने के करीब पंद्रह मिनट बाद ही जवान उल्टी और पेट से बेचैन होने लगे. अचानक सभी जवानों के पेट मे दर्द होने के बाद बैरक में अफरातफरी मच गई. पुलिस लाइन की गाड़ी से सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
जिन जवानों की तबीयत बिगड़ी उनका नाम अविरल कुमार, राहुल राज, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, मंटू कुमार सिंह, अशोक सौरव, महेश्वरनाथ, राजू कुमार, उत्तम कुमार, सौरभ कुमार, रितेश कुमार, चंदन कुमार, रुपेश कुमार, रोशन कुमार, अमित कुमार, करण सिन्हा, अमित सिंह, शैलेंद्र कुमार, राहुल कुमार, शशि महतो, बबलू कुमार, मयंक कुमार, जितेंद्र कुमार, माता बालम, देवेंद्र कुमार, संतोष प्रसाद, प्रशांत कुमार, रंजन कुमार, सनी कुमार, श्रीनिवास साह, रविशंकर साह और अंकित साह है.
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि सभी जवान फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं. इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने सभी के खतरे से बाहर होने की जानकारी दी है. डॉक्टरों की टीम जांच करेगी कि आखिर किस वजह से ऐसी घटना हुई है.