BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
16-Oct-2021 10:45 AM
By
KHAGARIA : बिहार के खगड़िया में एक बड़ा हादसा हुआ है. भीषण रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. सभी लोग दुर्गा पूजा का मेला देखकर ऑटो से घर लौट रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.
घटना खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना इलाके की है. यहां हरि नगर टोला में देर रात NH-31 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की पहचान गोछारी गांव के रहने वाले मुकेश कुमार की पत्नी सुधा देवी (42), पंकज कुमार के बेटे अनिकेत कुमार (17) और गौतम कुमार के बेटे दर्शित कुमार (2) के रूप में की गई है. ये सभी स्व. सत्यनारायण चौरसिया के परिवार के हैं.
आपको बता दें कि स्व. सत्यनारायण चौरसिया के परिवार पर पिछले दो-तीन साल से लगातार दुःखों का पहाड़ टूट रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले मृतक के पिता अचानक लापता हो गए थे. जिसमें उनकी हत्या की आशंका जताई गई. इससे पहले लगभग 2 साल पूर्व दादा सत्यनारायण चौरसिया भी ट्रेन से कट गए थे, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी. अब इसी परिवार में एक बेटी और दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इस हादसे में घायलों की पहचान घायलों में पंकज कुमार के 19 साल के पुत्र निशांत कुमार, स्व. सत्यनारायण प्रसाद के 40 साल के पुत्र गौतम कुमार, गौतम कुमार की 35 साल की पत्नी भारती कुमारी, गौतम कुमार की पुत्री रिमी कुमारी, पंकज कुमार की 40 साल की पत्नी पुष्पलता कुमारी, मुकेश कुमार की पुत्री शाक्षी कुमारी और बालेश्वर मुनी के पुत्र अशोक मुनी के रूप में की गई है.
इस बड़े हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि एक आटो पर सवार होकर गौछारी और खटहा के लोग महेशखूंट से दुर्गा पूजा मेला देखकर घर लौट रहे थे. देर रात करीब 11.30 बजे पश्चिम की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और उसपे सवार तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक की मौत इलाज के क्रम में हुई.
महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजा. घायलों को भी सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज चल रहा है. आटो और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बताया गया है कि घटना घटित होने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया.