BIHAR ELECTION : “Tejashwi Yadav पर गिरिराज सिंह का तंज: कांग्रेस की खुशामद के बाद भी नहीं मिला CM पद, इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला” Bihar News: बिहार में पुलिस की बड़ी सफलता! AK-47 और कई हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक: हार्डवेयर दुकान से कैश और कीमती सामान चोरी, सीसीटीवी में कैद BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रैलियों के लिए हेलीकॉप्टरों की बुकिंग शुरू, रोज 20 चॉपर भरेंगे उड़ान Bihar News: क्या सच में बिहार की महिला ले रहीं राजनीति में इंट्रेस्ट, इस रिपोर्ट से जानिए हकीकत; बढ़ जाएगी नीतीश -तेजस्वी की टेंशन Child Aadhaar Card Rules : बच्चों के आधार कार्ड नियम बदले: अब माता-पिता के दस्तावेज अनिवार्य, सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र से नहीं बनेगा आधार PhonePe: क्यों RBI ने PhonePe पर लगाया लाखों का जुर्माना? जानें... पूरी डिटेल ADR REPORT 2025 : राजनीतिक दल में केंद्र से लेकर प्रदेश तक..., वंशवाद की राजनीति में कौन आगे? लालू परिवार नहीं यह हैं सबसे आगे Bihar News: बिहार सरकार से 10 हजार रुपए लेकर क्या करने वाली हैं महिलाएं, जानिए पूरी सच्चाई; इस रिपोर्ट में मिलेगी पूरी जानकारी BIHAR ELECTION : चुनाव आयोग की नई पहल, जीविका दीदियां महिलाओं को वोटिंग के लिए करेंगी प्रेरित
24-Jun-2021 05:42 PM
By Ranjan Kumar
KAIMUR : बिहार के कैमूर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल प्रेमी की शादी में बरात निकलने से पहले ऐन मौके पर एंट्री मारकर प्रेमिका ने उसकी बैंड बजा दी. यहां तक की मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया और आखिरकार प्रेमिका से ही दूल्हे को शादी रचानी पड़ गई.
मामला कैमूर जिले के चैनपुर थाना का है. यहां के चैनपुर थाना में मंदिर में एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई. बताया जा रहा है कि किसी और लड़की के साथ लड़के की शादी तय की गई थी. आज ही दूल्हे का बरात जाने वाला था. लेकिन बारात निकलने से पहले ही प्रेमिका उसके घर पर पहुंच गई और जमकर हंगामा की. प्रेमिका ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी.
प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने लड़का और उसके परिवार को बुलाकर दोनों पक्षों की सहमति से बांड भरवाया और चैनपुर थाना परिसर में ही दोनों की शादी करा दी. जिस लड़की से प्रेमी की शादी होने वाली थी, उस लड़की से अब प्रेमी का छोटा भाई शादी रचाएगा. उसके छोटे भाई की बारात की तैयारी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव का रहने वाला जितेंद्र चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआपुर गांव की रहने वाली प्रियंका दोनों 5 सालों से एक दूसरे से प्रेम करते थे. कई बार मिले जुले भी. लड़का लड़की से शादी करने की बात कह कर कई बार शारिरिक संबंध भी बनाया. बाद में लड़का शादी से मुकर कर दूसरी लड़की से विवाह रचाने को तैयार हो गया. जिसके बाद लड़की जब लड़के से शादी करने की बात कहने लगी तो लड़का शादी करने से इनकार कर दिया.
लड़के का तिलक चढ़ चुका था, हल्दी दूसरे लड़की के नाम पर लग चुकी थी और आज लड़के का बारात जाने वाला था. जब लड़की ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने लड़का पक्ष का भी मान सम्मान को देखते हुए किसी भी पुलिस फोर्स को बरात के उत्सवी माहौल में लड़के के घर ना भेजकर शादी ड्रेस में चैनपुर थाना के एक एएसआई को भेजा गया. लड़का और उसके परिजनों को थाना में बुलाकर कल सहमति बनवाया गया और आज दोनों पक्षों के रजामंदी से चैनपुर थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में पुरोहित के मंत्रोच्चारण के बीच शादी के सारे रस्म निभाए गए.
यहां पुलिस वाले बराती बने हुए थे. थानाध्यक्ष ने बताया दोनों पक्षों के सहमति से चैनपुर थाना परिसर के शिव मंदिर में शादी कराया गया है. लड़का-लड़की दोनों आपस में प्रेम करते थे. सामाजिक सहमति बनने के बाद शादी संपन्न कराया गया है. इससे संबंधित दोनों पक्षों ने लिखित बांड भी भरा है.