ब्रेकिंग न्यूज़

Amrit Bharat Train: तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रेक बिहार पहुंचा, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी Amrit Bharat Train: तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रेक बिहार पहुंचा, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी Bihar Education News: शिक्षा विभाग के DEO के ठिकानों से यूं ही नहीं मिलता करोड़ों रू, अदना सा ऑपरेटर तो इतनी बड़ी रकम घूस ले रहा, जानें..... Sugar Theft: बिहार में अब चीनी लूटकांड से मची सनसनी, गायब हो गई सैकड़ों बोरियां, कई गिरफ्तार Arwal SP Arrest Warrant: अरवल एसपी डॉ. इमानुल हक मेंगनू के खिलाफ CJM कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट Supreme Court: SC कॉलेजियम की सिफारिशों में कितने जजों के रिश्तेदार हैं? कितने SC-ST, OBC और महिलाएं? सुप्रीम कोर्ट ने दी जानकारी! Bihar Politics: कुर्मी वोटबैंक में ऐसे सेंधमारी करेगी बिहार कांग्रेस, अब क्या करेंगे नीतीश बाबू? Raid In Bihar: राजद और जन सुराज नेताओं के घर रात भर चली रेड, भू-माफियाओं पर पुलिस के प्रहार से मचा हड़कंप Bihar Bhaghel: बिहार में कुर्मी वोटबैंक साधने की तैयारी में कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 मई को आएंगे पटना Pahalgam Terror Attack: भारत को रूस का पूर्ण समर्थन, मोदी से बोले पुतिन "दोषियों और उनके समर्थकों को दंड जरुरी"

बिहार में आग का तांडव: मुजफ्फरपुर में 50 घर जले, पटना में गेहूं की फसल जलकर राख, मधेपुरा में 12 घर स्वाहा

बिहार में आग का तांडव: मुजफ्फरपुर में 50 घर जले, पटना में गेहूं की फसल जलकर राख, मधेपुरा में 12 घर स्वाहा

07-Apr-2023 09:53 PM

By First Bihar

PATNA/MUZAFFARPUR/MADHEPURA: बिहार के अलग-अलग जिलों से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही है। अगलगी की घटनाओं में लाखों की संपत्ति के नुकसान के साथ साथ जान माल की भी क्षति हुई है। राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर और मधेपुरा में आग ने तांडव मचाया है। मुजफ्फरपुर में अगलगी की घटना में करीब 50 घर जल कर स्वाहा हो गए हैं वहीं एक बच्ची की भी दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं मधेपुरा में भीषण अग्निकांड में 12 घर राख हो गए वहीं कई मवेशियों की झुलने से मौत हो गई है जबकि पटना में करीब 5 बीघे में लगी गेहूं की फसल नष्ट हो गई है।


पहली घटना मुजफ्फरपुर से है, कांटी थाना क्षेत्र के साइन पंचायत स्थित साइन पट्टी बंगरा दयाल गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब आग ने देखते ही देखते करीब 50 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि तबतक 50 घर जल कर स्वाहा हो गए थे। इस घटना में शंकर पासवान की 5 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी की झुलसकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन की तरफ से अग्नि पीड़ितों के लिए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।


उधर, मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधैली गांव के वार्ड नंबर 11 में अचानक लगी आग से करीब 12 घर जल कर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि इस आग के चपेट में आने से 4 मवेशी की भी झुलस कर हुई मौत हो गई। अचानक लगी आग ने तेज पछुवा हवा के कारण देखते ही देखते बस्ती के 12 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के द्वारा अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। अनुमान है कि इस आग में 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।


वहीं राजधानी पटना में भी आग ने खूब तांडव मचाया है। पटना सिटी के गौरीचक थाना इलाके में लगी भीषण आग से 4से 5 बीघा में लगी गेहूं की फसल देखते ही देखते जल कर राख हो गई। अगलगी की इस घटना के बाद ग्रामीणों में कोहराम मच गया। जबतक लोग आग पर काबू पाते तबतक गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।