BIHAR POLICE : एक्शन में पुलिस महकमा, काम में लापरवाह पुलिसकर्मियों के साथ हो रहा यह काम; इस थाने के इंस्पेक्टर को मिली सजा PATNA NEWS : नशेड़ी ड्राइवर का तांडव, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार; बाल-बाल बचे तीन लोग Amul Milk Price Hike: आज से दूध हुआ महंगा, अमूल ने बढ़ाई कीमत,जानें..... Rules Change : आज से देश के अंदर हो रहे कई बड़े बदलाव, आपके जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; पढ़िए यह खबर Caste census: तो क्या डिजिटल जनगणना करवाएगी मोदी सरकार, डेडलाइन फाइनल BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक
10-May-2020 10:38 AM
By
PATNA : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपने अनोखे अंदाज की पुलिसिंग से हमेशा चर्चा में रहते हैं। वे कभी अचानक राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय से सैकड़ों किलोमीटर दूर किसी जिले के थाने में अवतरित हो जाते हैं। वहां पुलिस के काम-काज का पूरा ब्योरा लेते हैं थोड़ी क्लास लेते हैं फिर उनके साथ फोटो भी खिंचाते हैं तो कभी अभिभावक के अंदाज में पुलिस जवानों से बात करते नजर आते हैं तो कभी भोजपुरिया अंदाज में लोगों से कोरोना से लड़ाई की अपील करते दिखते हैं। अब डीजीपी साहब का एक नया अंदाज सामने आया है।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बिल्कुल नये अवतार में सोशल मीडिया में अवतरित हुए हैं। उन्होनें फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की है जो कुछ ही मिनटों के अंदर तेजी से वायरल हो रही है। डीजीपी साहब ने खुद ही ये फोटो पोस्ट की है जिसमें वे गाय दुहते नजर आ रहे हैं। जी हां बिल्कुल नये अवतार में डीजीपी साहब दिख रहे हैं। सर पर मुरेठा बांध बाल्टी रख वे दूध दुहने में व्यस्त नजर आ रहे हैं। इस दौरान सदा की तरह उनके चेहरे पर नजर आने वाली मीठी-मीठी मुस्कान दिख रही है। डीजीपी साहब गाय का दूध दुह कर खासे प्रसन्न दिख रहे हैं।
अभी कुछ दिन पहले की बात करें तो डीजीपी साहब का भोजपुरिया अंदाज सोशल मीडिया में सामने आया था जिसमें वे खांटी भोजपुरी भाषा में लोगों से अपील करते दिख रहे थे। वे लोगों से कोरोना से बचाव की अपील करते हुए घर से बाहर नहीं निकलने का बात बिल्कुल ही सहज भोजपुरी में लोगों को बता रहे थे।डीजीुी साहब का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था।
DGP बोले - "सट लs तs गइलs बेटा"
पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का भोजपुरी पट्टी के इलाकों से खास लगाव रहा है। दरअसल वह शाहाबाद के इलाके से ही आते हैं. लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने और सरकार के साथ सहयोग करने के लिए डीजीपी ने भोजपुरी में भी एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि "नमस्कार, हम गुप्तेश्वर पांडेय, रउआ सब के सेवक, रउआ सब के भाई, रउआ सब के बेटा...बिहार के बचावे के बाs, बाउंस बैक बिहार भाई लोगों शुरू कइले बाs सबके बहुत-बहुत धन्यवाद ! कोरोना कउनो मामूली बीमारी नइखे, ई छुअला प नाs, जइसे एगो कहावत बा s कि " सटल त गइला बेटा" लेकिन सटहूं के जरूरत नइखे, एक मीटर पहले से ही ध लेताs. मुंह पर मास्क लगा के रखीं।"
"बाल-बच्चा, कनिया, दुल्हन साथे घर में रहीं"
डीजीपी ने आगे कहा कि "बाहर त निकले के नइखे, बहुत जरूरत बाs त मुंह प मास्क लगा के और परमिशन ले के निकलीं. साबुन से हाथ धोवत रहीं। घर में रहीं। बाल-बच्चा, अपन कनिया, अपन दुल्हन साथे, सब केहू घर में आनंद करीं। छटपटाये के नइखे, अकबकाये के नइखे. समय ई 15 दिन-20 दिन कट जाई। ठीक से हमनी के बिहार के बचा लेम जा। पुलिस और डॉक्टर से कतहूं झंझट मत करम जाs. समाज के हर कहूं से निहोरा बाs कि बिहार के बचावे में हमर सहयोग करीं जाs. धन्यवाद !"