ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR BIHAR: शराब के गोरखधंधे में महिलाओं की एंट्री, पुलिस ने मोतिहारी में माफिया पर कसा शिकंजा जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा PATNA: राजस्व सचिव जय सिंह ने भूमि सुधार से जुड़े 5 अभियानों की समीक्षा की, अपर समाहर्त्ताओं को दिये ये निर्देश

नीतीश के राज में सिर्फ आरक्षण, सुरक्षा नहीं? बिहार पुलिस की परीक्षा देने गई लड़की से दरिंदगी, बलात्कार कर तेजाब से जलाने का आरोप

नीतीश के राज में सिर्फ आरक्षण, सुरक्षा नहीं? बिहार पुलिस की परीक्षा देने गई लड़की से दरिंदगी, बलात्कार कर तेजाब से जलाने का आरोप

18-Mar-2021 03:04 PM

By DEEPAK RAJ

BAGHA : बिहार में इन दिनों महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. पश्चिम चंपारण के बगहा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकार आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. दरअसल बिहार पुलिस की परीक्षा देने गई एक लड़की के साथ दरिंदगी की गई है. उसकी हत्या कर दी गई है. लड़की के साथ बलात्कार कर उसे मौत के घात उतारने की आशंका जताई जा रही है. मृतका के भाई के लड़की के हाथ और चेहरे को तेजाब से जलाने की बात कही है.


मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा की है, जहां बिहार पुलिस की परीक्षा देने गई एक लड़की के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया है. हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार करने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि बगहा के एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने कहा है कि मृतक लड़की का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही बलात्कार की घटना को लेकर पुष्टि हो पायेगी. 


इस घटना को लेकर मृतक लड़की के भाई ने बताया कि 14 मार्च को उसकी बहन बिहार पुलिस की परीक्षा देने बेतिया गई थी. लेकिन वह घर लौट कर नहीं आई. जब उसकी खोजबीन की गई तो 18 मार्च को पता चला कि प्रतापपुर के नाहर के पास लड़की की एक लाश मिली है. जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लड़की का चेहरा और हाथ तेजाब से जला दिया गया है. 



इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बगहा के एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि मृतिका रविवार को बिहार पुलिस की परीक्षा देने बेतिया गई थी. उसकी डेड बॉडी सेमरा थाना के प्रतापपुर के पास मिली है. जिस शख्स के ऊपर हत्या का आरोप लगा है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


एसपी ने बताया कि बिहार पुलिस की परीक्षा देने के बाद लड़की ऑटो से आ रही थी. रात साढ़े 8 बजे के करीब लड़की बेतिया से आकर बगहा स्टैंड पर उतरी. वहां से भैरोगंज जाने के लिए उसने एक ऑटो लिया. ऑटो में वह अकेली और ऑटो चालक था. परिजनों ने रेप कर हत्या की आशंका जताई है. मृतक लड़की का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह मामला स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.



आपको बता दें कि इस घटना को लेकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के सामने लोगो ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. दर्दनाक वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.