Viral Video: ‘भारत से मुकाबला करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजो’ पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो वायरल Viral Video: ‘भारत से मुकाबला करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजो’ पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो वायरल Bihar News: बिहार सरकार ने बदल दिए बहाली के नियम, अब इन पदों के लिए एक्सपीरियंस भी जरुरी Bihar News: बिहार के 9 मेगा पुलों पर जल्द ही फर्राटा भरेंगी गाडियां, इन जिलों के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा India Pakistan tension: "भारत से मुकाबले के लिए सुंदर महिलाओं को पब भेजो" पाकिस्तानी पत्रकार का विवादित बयान.. देश-विदेश में मचा बवाल BIHAR: मुंगेर में एक साथ 4 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 हथियार तस्कर को पुलिस ने दबोचा India Pakistan Tension: "दुश्मन के गले में भारत ने लंबी रस्सी डाल दी है": अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति, अब तिल-तिल ख़त्म होगा पाकिस्तान Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Hate Crime: रुद्राक्ष माला और शिवाजी महाराज का टैटू देख महिला वकील पर चाकू से हमला, चार गिरफ्तार
07-Apr-2021 09:21 PM
By
ARA : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर भोजपुर जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया है. गोली मारकर उस शख्स को मौत के घाट उतारा गया है. भोजपुर जिले के एसपी हरकिशोर राय के तबादले की अधिसूचना जारी होने के बाद अपराधियों ने पुलिस कप्तान को जाते-जाते सलामी दे दी है. इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. थानेदार और डीएसपी रात में पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने निकल गए हैं.
वारदात भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना इलाके की है, जहां सिअरूआ गांव में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि सिअरूआ गांव के रहने वाले नारद कुशवाहा को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. जगदीशपुर डीएसपी ने फर्स्ट बिहार झारखंड को जानकारी दी कि एक व्यक्ति का मर्डर हुआ है. अज्ञात अपराधियों ने इस मर्डरकांड को अंजाम दिया है. पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी हर किशोर राय के भोजपुर के 98वें एसपी के रूप में तैनाती के बाद लगभग 4 दर्जन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. एसपी हर किशोर राय के महज 7 महीने के कार्यकाल में 4 दर्जन लाशें जिले में गिर चुकी हैं. लगातार भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनका तबादला कर दिया.
नीतीश सरकार के आंकड़े के मुताबिक भोजपुर एसपी हरकिशोर राय के कार्यकाल में अगस्त महीने में 7, सितंबर महीने में 9, अक्टूबर महीने में 3, नवंबर महीने में 6, दिसंबर महीने में 9, जनवरी महीनेमें 7 और फ़रवरी महीने में 5 मर्डर हो चुके हैं. मार्च महीने में कितनी हत्याएं हुई हैं. फिलहाल सरकार के पास ये आंकड़ा नहीं है.
आपको बता दें कि एसपी हरकिशोर राय के तबादले के साथ-साथ सीतामढ़ी जिले के एसपी अनिल कुमार का भी तबादला हो गया है. उनके ट्रांसफर के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी. एसपी अनिल कुमार को वायरलेस शाखा पटना भेजा गया है. उन्हें हटाकर 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी हरकिशोर राय को सीतामढ़ी का नया एसपी बनाया गया है, जो अभी भोजपुर जिला के पुलिस कप्तान हैं.
गौरतलब हो कि 2011 बैच के हरकिशोर राय मूलरूप से बिहार के ही सीवान जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने आइआइटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी परीक्षा पास की थी. ये लंबे समय तक सारण के एसपी भी रहे थे.