ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

बेगूसराय में बदमाशों की तालिबानी करतूत, युवक को नंगा कर लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा, पिस्टल भिड़ाकर बनाया वीडियो

बेगूसराय में बदमाशों की तालिबानी करतूत, युवक को नंगा कर लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा, पिस्टल भिड़ाकर बनाया वीडियो

17-Sep-2021 05:16 PM

By Jitendra Kumar

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यह घटना इतनी वीभत्स है कि जानकार आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. कुछ बदमाशों ने मिलकर एक युवक को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा है. युवक के शरीर से सारे कपड़े उतरवाकर बदमाशों ने उसे लात-घूंसे और बेल्ट से जंगली की तरह पीटा और सिर पर पिस्टल भिड़ाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. इस घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आये हैं, जो काफी दर्दनाक और भयानक है.


घटना बेगूसराय की है. बताया जा रहा है कि जीडी कॉलेज के एक कमरे में युवक के साथ बर्बरता की गई है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चार से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी एक युवक के साथ बर्बरता की और उसे लात-घूंसे और बेल्ट से जंगली की तरह पीटा. बताया जा रहा है कि एडमिशन के नाम पर जबरन पैसे लेने का आरोप लगाकर युवक को पीटा गया है.


वायरल वीडियो में चार की संख्या में युवक एक छात्रको लात जूते ,लप्पड़-थप्पर और बेल्ट से बेहताशा पिटाई करते हुए दिखाई पड़ रहे है. अपराध करने वाले युवक ने हद तब पार करते हुए नजर आए जब आरोपियों ने पीड़ित युवक को थूक चटवाया और उसके शरीर से एक एक वस्त्र खोलकर उसके प्राइवेट पार्ट का वीडियो तक बना डाला. इस दौरान युवक को धमकी दी गई कि अगर निर्मम पिटाई का जिक्र कही किया तो गोली मारकर हत्या कर देंगे.


बताया जा रहा है कि कॉलेज में एडमिशन करवाने की जिद पर आरोपी अड़ा हुआ था. उसने बताया कि जब आरोपियों से कहा गया कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही इस तरह का वह काम करवाता है. तो आरोपियों ने बहला-फुसलाकर पहले कॉलेज बुलाया और जबरन चेंजिंग रूम ले जाकर उसके साथ क्रूरता दिखाई.


पीड़ित छात्र ने बताया कि पिस्टल की नोक पर धमकी देते हुए उसने एक वीडियो जबरदस्ती बनाया गया और रुपये कबुलबाया. इतना ही नहीं उसने बताया कि घटना की जिक्र करने पर बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या करने की बात कही गई है. फिलहाल पीड़ित छात्र के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर घर में दवे सहमे हैं और घर में दुबकने को विवश हैं. ओपी अध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.