लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद
16-Jul-2021 07:08 PM
By
PATNA : बिहार के आरा में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कुछ ही घंटे में आधा दर्जन बच्चों की मौत की सूचना मिल रही है. स्थानीय विधायक ने इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि 11 और बच्चे डायरिया से पीड़ित हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. विधायक ने भोजपुर जिला प्रशासन के ऊपर काम में लापरवाही बरतने को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद आरा जिला प्रशासन की कार्यशैली पर कई सारे सवाल उठ रहे हैं. यह खबर सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
मामला भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड का है. यहां बड़ौरा पंचायत में (पश्चिम मांझी टोला) के पहरपुर गांव में डायरिया के कारण 6 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महज 72 घंटे के भीतर इन सभी बच्चों ने दम तोड़ा है. मरने वालों में एक मासूम बच्ची और 5 लड़के शामिल हैं. मृतकों की पहचान इंदल राम की बेटी रजनी कुमारी (3), बिजेंद्र राम के बेटे महाबीर कुमार (4), बिजेंद्र राम के बेटे अरुण कुमार (3), उपेन्द्र राम के बेटे प्रमोद कुमार (2), नमी राम के बेटे राज कुमार (3) और जितेंद राम के बेटे रवि कुमार (3) के रूप में की गई है.
इन बच्चों के अलावा 11 और बच्चे डायरिया से पीड़ित बताये जा रहे हैं. मनीष कुमार (12 महीना), मधु कुमारी (12 महीना), राधिका कुमारी (4), संकित कुमार (3), बसंती कुमारी (4), कविता कुमारी (18 महीना), काजल कुमारी (7), चंदा कुमारी (4), कमलेश कुमार (5), राज रानी (12 महीना) और अमरेश कुमार (12 महीना) के रूप में की गई है.
भोजपुर जिले के अगिआंव सीट से माले के विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि डायरिया से इन बच्चों की मौत हुई है. लेकिन भोजपुर के सिविल सर्जन डॉ एलपी झा और डीएम रोशन कुशवाहा को खबर तक नहीं है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार सरकार को गरीबों के जान के प्रति कोई चिंता नहीं है. शुक्रवार को पहरपुर गांव पहुंचे एमएलए मनोज मंजिल ने भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा से बातचीत की और तुरंत एक मेडिकल टीम को भेजने को कहा.
फर्स्ट बिहार से बातचीत में विधायक मनोज मंजिल ने बताया कि गांव में स्थिति बहुत ख़राब है. चारों ओर गंदगी फैली है. जिससे बच्चों में बीमारी फ़ैल रही है. बच्चे डायरिया जैसी जानलेवा बीमारीका शिकार हो रहे हैं. जिला प्रशासन को खबर करने के बावजूद भी वहां कोई साफ़-सफाई नहीं की जा रही है और न ही छिड़काव किया जा रहा है.
मामला सामने आने के बाद फर्स्ट बिहार की टीम ने भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा और आरा सदर हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ एलपी झा से बातचीत करने की कोशिश की. हालांकि उनकी ओर से कोई भी रेस्पोंस नहीं दिया गया.