शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
27-Nov-2021 02:38 PM
By
PURNIA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से आ रही है. जहां बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के बड़े शराब माफिया मुर्शीद आलम को गिरफ्तार कर लिया. मद्य निषेध यूनिट और पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है.
आपको बता दें मुर्शीद आलम बंगाल से बिहार में शराब भेजने वाले सिंडिकेट का सबसे बड़ा तस्कर है. बिहार पुलिस उसके पीछे 2 साल से लगी थी. जानकारी के अनुसार आलम बंगाल से बिहार के कई जिलों में अंग्रेजी शराब के साथ नकली शराब और स्प्रिट की भी तस्करी करता था. मुर्शीद आलम पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिला के करनदिग्घी थाना के दालकोला इलाके का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार मुर्शीद आलम दालकोला चेक पर बिहार पुलिस की दबिश बढ़ने के कारण ये झारखण्ड राज्य होते हुए बिहार में शराब आपूर्ति करना शुरू दिये थे. रंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये पं० बगाल में विभिन्न लोगों के साथ सिंडिकेट बनाकर शराब का कारोबार करता है तथा बिहार के पूर्णिया, अररिया, सुपौल, किशनगंज, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर, सा बांका, वैशाली और मोतिहारी इत्यादि जिलों में ट्रक या पिकअप के माध्यम से झारखण्ड के रास्ते बिहार में अवैध शराब उपलब्ध करवाता है. इसपर बिहार में मद्यनिषेध से संबंधित 17 मामलों में केस दर्ज है. मुर्शिद आलम से पूछताछ जारी है. इन कार्यों के अलावे बिहार राज्य के अन्य जिलों के मद्यनिषेध के कांटों में भी फस सकते है.
फिलहाल शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार बेहद गंभीर हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने अधिकारियों को पटना के ज्ञान भवन में शपथ दिलाई थी. इससे पहले भी बैठक कर उन्होंने शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया था. उसके बाद उत्पाद विभाग समेत बिहार की पुलिस भी एक्टिव हो गई है. तब से लगातार कार्रवाई की जा रही है. कई शराब माफिया इस दौरान पकड़े गए हैं. लेकिन मुर्शीद आलम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. अब उससे पूछताछ में बिहार के कई बड़े तस्कर पकड़ में आ सकते हैं.