ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

बक्सर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने रामविलास को दी श्रद्धांजलि, बोले- गरीबों के नेता थे लोजपा के संस्थापक

बक्सर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने रामविलास को दी श्रद्धांजलि, बोले- गरीबों के नेता थे लोजपा के संस्थापक

08-Oct-2021 02:20 PM

By

BUXAR : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्व० रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर बक्सर स्थित लोजपा ( रामविलास) के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने अपने नेता को श्रद्धांजलि दी और कहा कि रामविलास पासवान शोषित, पीड़ित और गरीबों के नेता थे.


बक्सर जिला मुख्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डुमराँव विधान सभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि  स्व रामविलास पासवान जी का भारत की संसदीय राजनीत का बावन 52 वर्षो की बेदाग छवि रही. वह भारत की राजनीति मे एक ईमानदार चेहरा थे. जिस विभाग को संभाला उसको चमका दिया. 



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश सिंह ने आगे कहा कि रामविलास पासवान ने भारत के छः छः प्रधानमंत्री के साथ काम किया. यह भी एक देश के लिए इतिहास रहा है. कल्याण विभाग, रेल विभाग, इस्पात विभाग, कोयला विभाग, संचार विभाग चाहे खाध आपूर्ति विभाग सभी विभागो को बिकास की उचाईयो पर पहुचाने का काम किए. स्व रामविलास पासवान जी की छवि देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती है. साथ ही देश के सभी जाति और धर्मो मे स्व रामविलास पासवान जी की लोकप्रियता हैं.


पुण्यतिथी और श्रद्धांजली सभा के अवसर पर जिले सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. जिला लोजपा ( रामविलास) कार्यालय मे श्रद्धांजली सभा का संचालन शिवकुमार पासवान ने किया. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओ ने स्व रामविलास पासवान जी के तैल चित्र पर पुष्प के साथ दीप और धूप के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने श्रद्धांजली सभा में पांच सूत्री प्रस्ताव पारित किया. यह निर्णय हुआ की यह प्रस्ताव भारत के महामहिम राष्ट्रपति  और भारत के प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा.


1.  स्व रामविलास पासवान जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। 

2.  स्व रामविलास पासवान जी के नाम से ट्रेन चलाई जाए। 

3.  हाजीपुर के सांसद होने कारण ,हाजीपुर जोनल कार्यालय के सामने आदम कद प्रतिमा लगाई जाए। 

4.  बिहार के सर्वमान्य नेता थे ,उनकी आदम कद प्रतिमा पटना मे लगाई जाए। 

5.  12 जनपथ नई दिल्ली आवास को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए।