लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद
08-Apr-2021 10:36 AM
By
KAIMUR: पुलिस पदाधिकारी द्वारा फोन पर गाली देने का मामला कैमूर में सामने आया है। जहां थाने के जमादार के द्वारा पीड़ित को खूब गालियां दी गयी। जमादार और पीड़ित की बातचीत का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जाता है कि केस के आरोपी ने जब घूस नहीं दी तब चांद थाना के जमादार अरुण कुमार यादव फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। चांद थाना क्षेत्र के बरांव निवासी शशिकांत सिंह यादव और चांद थाना के जमादार अरुण कुमार यादव के बीच हुई बातचीत के दौरान जमादार ने गालियों की बौछार कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत कैमूर एसपी राकेश कुमार से की और इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
पीड़ित शशिकांत सिंह यादव ने बताया कि 24 मार्च को दो परिवार के बीच रास्ते को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्ष के लोग भी घायल हुए थे। इस मामले में शशिकांत सिंह यादव की मां सविता देवी और दूसरे पक्ष राम अवतार यादव के द्वारा थाने में शिकायत की गयी। लेकिन राम अवतार यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी लेकिन सविता देवी का आवेदन ही नहीं लिया गया।
पीड़ित शशिकांत सिंह यादव ने जमादार अरुण यादव पर यह आरोप लगाया कि पांच हजार रुपये दिए जाने के बाद ही जमादार ने प्राथमिकी दर्ज की। जिसके बाद सरपंच के द्वारा दोनों पक्षों में समझौता कराया गया और कागजात थाने में दिया गया लेकिन थाने ने समझौता पेपर लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद जमादार घर पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति को पकड़कर जमादार थाने ले जाने लगे जब पांच हजार रुपया जमादार दिया गया तब उसे छोड़ा गया।
पीड़ित शशिकांत ने आरोप लगाया कि पांच हजार रुपये दिए जाने बाद भी जमादार अरुण कुमार यादव ने फिर अगले दिन गिरफ्तार करने की धमकी दी। पीड़ित से फोन पर गाली गलौज किया गया और पैसे की मांग की गई। जिसके बाद जमादार के गाली गलौज का ऑडियो वायरल हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत कैमूर एसपी राकेश कुमार से की और इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई। कैमूर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।