ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

बिहार : GD गोयनका स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत का मामला, विसरा रिपोर्ट में सल्फास से मौत का जिक्र, पिता बोले- रिपोर्ट में हो रही हेराफेरी

बिहार : GD गोयनका स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत का मामला, विसरा रिपोर्ट में सल्फास से मौत का जिक्र, पिता बोले- रिपोर्ट में हो रही हेराफेरी

26-Mar-2022 04:39 PM

By

GAYA : गया स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बीते 16 जनवरी को 8वीं के छात्र कृष्ण चंद्र की हुई संदिग्ध मौत के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। छात्र कृष्ण चंद्र की विसरा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उसकी मौत सल्फास खाने से हुई थी। विसरा रिपोर्ट के सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि स्कूल के अंदर बच्चों को सल्फास कहां से मिला। उसने खुद सल्फास खाया या किसी ने जबरदस्ती उसे खिला दिया, यह जांच का विषय है।


विसरा रिपोर्ट आने के बाद कृष्ण चंद्र के पिता प्रकाश चंद्र ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मामले में एक बड़ा नेक्सेस काम कर रहा है जो रिपोर्ट से छेड़छाड़ करना चाह रहा है। ताकि नाम खराब होने के डर से स्कूल खुद को बेदाग साबित कर सके। उन्होंने कहा कि कृष्ण चंद्र की मौत के बाद सल्फास से जुड़े एक भी लक्षण सामने नहीं आए थे। जबकि बॉडी में सल्फास जब जाता है तो तत्काल 100 लक्षण दिखने लगते हैं। लेकिन उस दिन तो ऐसी कोई बात ही नहीं थी। पीड़ित पिता कहा है कि अब तो आशंका हो रही है कि उनके बेटे को न्याय मिलेगा या नहीं।


पीड़ित पिता प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस मामले के आरोपी शिक्षक सुवेंदु की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस और स्कूल प्रबंधन आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लेकर कोई पहल नहीं कर रहे हैं। घटना के तीन महीने बीत जाने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ की जा रही ताकि स्कूल का नाम खराब न हो। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए उन्हें किसी भी कोर्ट में जाने होगा तो वे जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज में कृष्ण चंद्र अपने दोस्तों के साथ खेलता हुआ दिखा था लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसकी मौत हो गई।


इधर, मामले की जांच कर रहे एएसपी विधि व्यवस्था भरत सोनी ने विसरा रिपोर्ट पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि मामले की जांच ठीक ढंग से हो सके इसके लिए एसएसपी ने निर्देश पर विसरा को हैदराबाद स्थित एफएसएल भेजने की तैयारी चल रही है। हैदराबाद स्थित FSL की जांच रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। बताते चलें कि पुलिस इस मामले को एक यूनिक केस मान रही है।