ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

बिहार : फुलवारीशरीफ में NIA का PFI से जुड़े 8 ठिकानों पर छापा, 2 गिरफ्तार

बिहार : फुलवारीशरीफ में NIA का PFI से जुड़े 8 ठिकानों पर छापा, 2 गिरफ्तार

06-Feb-2023 10:21 AM

By First Bihar

PATNA : एनआईए ने बिहार में पीएफआई से जुड़े 8 जगहों पर रेड किया है। इस दौरान टीम ने पटना के फुलवारीशरीफ इलाके से एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल के मामले में  दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनका नाम तनवीर रजा उर्फ बरकती और मोहम्मद आबिद उर्फ आर्यन बताया जा रहा है। 


दरअसल, बिहार में पिछले कई दिनों से एनआईए की रेड चल रही है। टीम को यह सूचना मिली थी कि,  पीएफआई से जुड़े  कुछ लोग आतंकी साजिश को अंजाम दे रहे हैं, जिसके बाद टीम अलर्ट मोड पर आ गई और लगातार इससे जुड़ें लोगों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया।  इस बीच अब फुलवारीशरीफ इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  ऐसा बताया जा रहा था कि पाएफआई के सदस्य बिहार के  फूलवारीशरीफ इलाके में अपनी योजनाओं को लेकर चर्चा करने के लिए इकट्ठे हुए थे। बता दें कि इस मामले को लेकर 12 जुलाई 2022 में ही फूलवारीशरीफ थाने में शिकायत दर्ज किया गया था। जिसके बाद एनआईए ने इस मामले की जांच को अपने हाथ में ले लिया। 


मालूम हो कि, इससे पहले बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में छापेमारी की गई है। साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। इससे पहले भी एनआईए की टीम ने कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था और प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबंधित लेख और दस्तावेज भी जब्त किया था। एनआईए की अधिकारी ने बताया कि, हमें पता चला कि गिरफ्तार लोगों ने लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रची थी, साथ ही हत्याओं को अंजाम देने के लिए हथियार और गोला- बारुद की व्यवस्था भी की थी। छापेमारी के दौरान उनके पास से कई डिजिटल डिवाइस भी जब्त किया गया है। 


अधिकारी ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले याकूब ने फेसबुक पर एक अपमानजनक और भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य शांति और सांप्रदायिक को भंग करना था। याकूब जो फिलहाल फररा है, पीएफआई ट्रेनर ने उसे ही हथियार और गोला- बारुद सौंपे थे। साथ ही याकूब पीएफआई कैडरों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रहा था।


इधर, जब  एनआईए की टीम जांच करने के लिए मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र में पंहुची तो कई घरों में जांच- पड़ताल की। टीम ने बरुराज थाना के परसौनी नाथ गांव के आजाद अंसारी के घर पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा था कि मोतिहारी में जो संदिग्ध एनआईए ने पकड़ा था उसका रिश्तेदार मुजफ्फरपुर के बरुराज इलाके में रहता था। इस दौरान मुजफ्फरपुर और मोतिहारी पुलिस की टीम भी मौजूद थी।