BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
25-Aug-2020 03:34 PM
By Chandan Kumar
SIWAN : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी पटना में 45 साल की विधवा महिला के साथ गैंगरेप कर उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद सीवान से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. सीवान में भी मानवता शर्मसार हुई है, जहां 7 लोगों ने एक महिला के साथ बलात्कार कर उसका वीडियो बनाया और उस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मामला सीवान जिले के आंदर थाना इलाके की है. जहां आंदर हाई स्कूल के पास के महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. बदमाशों ने महिला के साथ गलत काम करते हुए उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. क्योंकि राजधानी पटना से भी हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठे.
सीवान में भी गैंगरेप का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है. गैंगरेप के वायरल वीडियो की पड़ताल को लेकर जब फर्स्ट बिहार की टीम ने सीवान पुलिस ने बातचीत की तो सीवान के एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि वीडियो में दिख रहे कई युवकों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस वायरल वीडियो में 7-8 लोग दिख रहे हैं. चीखती-चिल्लाती हुई पीड़ित महिला उनसे रो-रोकर गुहार लगा रही है.
सीवान एसपी अभिनव कुमार ने फर्स्ट बिहार झारखंड को आगे बताया कि पीड़ित महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ये घटना 5 या 6 दिन पहले हुई थी. सभी आरोपी आंदर गांव के ही रहने वाले हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उम्मीद की जा रही है कि पीड़ित महिला किसी अन्य लड़के के साथ आई थी.
आपको बता दें कि पटना में भी गौरीचक थानांतर्गत कछुआरा गांव के समीप एक बांध के निकट स्थित खंडहरनुमा भवन में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. 45 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग उसे जबरन धमकी देकर अपने साथ वहां ले गए और दुष्कर्म किया. इसी दौरान युवकों ने महिला का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. शुक्रवार की शाम यह वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी ली. गैंगरेप करने वाले सात आरोपितों को पटना पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया.