Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना
24-Dec-2021 02:37 PM
By PRASHANT KUMAR
DARBHANGA : सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की दो चचेरी बहनों का भागकर अंतरधार्मिक विवाह करने का मामला इन दिनों गरम है. दोनों लड़कियों के परिजनों ने सिंहवाड़ा थाना में उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया है. उसके बाद पुलिस ने कोलकाता से दोनों लड़कियों और लड़कों को बरामद कर लिया. दरभंगा कोर्ट में लड़कियों का धारा 164 का बयान दर्ज कराया. दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. मामले में नया मोड़ तब आया जब बजरंग दल ने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
इनमें से एक लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र 20 साल है और उसने घर से भागकर दूसरे धर्म के एक लड़के से शादी कर ली है. उन्होंने कहा कि लड़की सिलाई सीखने जाती थी. इसी दौरान 15 दिसंबर को वह वापस घर लौट कर नहीं आई. इसके बाद उन लोगों ने उसे काफी ढूंढा. बाद में पता चला कि उसे दूसरे धर्म के एक लड़के ने भगा लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है और इसी का फायदा उठाकर दूसरे धर्म के लड़के ने उसका धर्म परिवर्तन करा कर उससे शादी कर ली है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि लड़कियों को वापस उनके धर्म में लाया जाए.
उधर इस मामले में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश मधुकर ने कहा कि 16 दिसंबर को यह घटना प्रकाश में आई थी कि दो चचेरी बहनों को दूसरे धर्म के दो लड़के भगा कर ले गए थे. उन्होंने कहा कि परिजनों के आंदोलन करने के बाद पुलिस पर दबाव पड़ा और पुलिस ने दोनों लड़कियों और लड़कों को कोलकाता से बरामद कर दरभंगा कोर्ट में पेश किया. उन्होंने इसे लव जेहाद का मामला करार दिया. मधुकर ने कहा कि देश में लव जेहाद के मामले बढ़ रहे हैं. दूसरे धर्म के लड़के लड़कियों को प्यार में फंसाते हैं और फिर धर्म परिवर्तन कर शादी करते हैं. इसके बाद लड़कियों को प्रताड़ना झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि देश में लव जेहाद रोकने के लिए कानून बनना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे आंदोलन करेंगे. वहीं इस पूरे मामले पर दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्णा नंदन कुमार ने कहा कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर दो लड़कियों के अपहरण का एक मामला आया था. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लड़कियों और लड़कों को कोलकाता से बरामद कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों ने धर्म परिवर्तन कर कोलकाता की एक मस्जिद में शादी की है. दोनों ने अपना नाम भी बदल लिया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों ने अपनी मर्ज़ी से दूसरे धर्म के लड़कों से शादी की है और वे उन्हीं के साथ रहना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर अपहरण का मामला दर्ज हुआ था जिसकी पुलिस जांच कर रही है.