ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत

बिहार: गांव के दबंग युवकों ने किया गैंगरेप, कहा- 5 हजार रुपया लेकर मामला रफादफा करो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा

बिहार: गांव के दबंग युवकों ने किया गैंगरेप, कहा- 5 हजार रुपया लेकर मामला रफादफा करो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा

19-Jan-2022 09:47 PM

By

MADHUBANI: नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला मधुबनी में सामने आया है। गांव के दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हद तो तब हो गयी जब पांच हजार रुपया देकर दबंगों ने मामले को दबाने की कोशिश की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार है हालांकि पुलिस गिरफ्तारी का दावा कर रही है। 


घटना मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र का है। जहां गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव की एक छात्रा के साथ दबंग युवकों ने अस्मत लूट ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव में भागवत कथा आयोजित की गयी थी। जिसमें शामिल होने के बाद छात्रा घर लौट रही थी। तभी पहले से घात लगाकर बैठे मनचलों ने पीड़िता को पकड़ लिया और झाड़ी में लेकर चले गये। जहां बारी-बारी से दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। 


लड़की चिखती रही चिल्लाती रही लेकिन दबंग युवकों ने उसकी एक ना सुनी। लड़की के रोने की आवाज सुन वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने लड़की को युवकों के चंगुल से छुड़ाया और इस दौरान आरोपी को पकड़ लिया और उसे लेकर गांव में पहुंचे जहां लड़की को परिजनों के हवाले किया गया। लेकिन तभी आरोपी को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाने के लिए कुछ लोग हथियार के साथ पहुंच गये और आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गये। 


इस दौरान युवक को ले जाने आए लोगों ने कहा कि पांच हजार रुपये लेकर मामले को रफादफा करो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी की पहचान शैलेश यादव और सत्यम यादव के तौर पर की हैं। पीड़ित परिवार अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उनकी जाति की संख्या गांव में कम हैं। इसलिए ना तो कोई विधायक साथ दे रहा है और ना ही कोई नेता ही उनकी मदद के लिए सामने आया है। 


पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो परिवार के सभी सदस्य फांसी पर लटककर अपनी जान दे देंगे। वही पुलिस आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा कर रही है। हालांकि अब तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है। सभी आरोपी अब भी गांव में बेखौफ घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं।