ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

बिहार: साइबर अपराधियों ने पूर्व बाहुबली विधायक बोगो सिंह के बेटे को किया Digital Arrest, कई घंटों तक दिखाते रहे वर्दी का रौब

बिहार: साइबर अपराधियों ने पूर्व बाहुबली विधायक बोगो सिंह के बेटे को किया Digital Arrest, कई घंटों तक दिखाते रहे वर्दी का रौब

14-Sep-2024 11:23 AM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय में साइबर अपराधियों की नई करतूत सामने आई है। साइबर बदमाशों ने पूर्व बाहुबली विधायक बोगो सिंह के बेटे सुमन सौरव को वीडियो कॉल के जरिए 7 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किए रखा और वर्दी का रौब दिखाते रहे। स्कूल से घर खाना खाने जब नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोज भी शुरू की। उसके बाद परिजनों ने अपहरण का आशंका जताते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस हरकत में आई पूर्व विधायक के बेटे को साइबर अपराधियों की चंगुल से निकाला। 


दरअसल, शुक्रवार की शाम उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब मटिहानी विधानसभा के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के बेटे सुमन सौरभ के गायब होने की बातें सामने आई। इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सुमन सौरभ को नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक स्थित एक निजी होटल से बरामद कर लिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।


जानकारी के मुताबिक, मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बाहुबली विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के बेटे सुमन सौरव स्कूल चलाते हैं। उनका 13 सितंबर को साइबर अपराधियों ने सुमन सौरव को डिजिटल अपहरण कर लिया। सुमन जब दोपहर 1 बजे स्कूल से खाना खाने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद शाम 5 बजे के आसपास परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत सूचना पुलिस को दी। सुमन सौरव का फोन लोकेशन ट्रैक किया। इसके बाद रात करीब साढ़े 9 बजे उन्हें हर हर महादेव चौक स्थित एक होटल से बरामद कर लिया गया।


डीएसपी भास्कर रंजन- 2 ने बताया कि सुमन सौरभ साइबर फ्रॉड के शिकार हुए थे तथा जालसाजों के द्वारा उनकी साइबर अरेस्टिंग की गई थी। उन्हें एक होटल में बैठाकर डराया धमकाया जा रहा था। सुमन सौरव को फोन कर कहा था कि उनके एक कोरियर में आपत्तिजनक सामग्री पाई गई है, जिससे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। डराने के लिए अपराधियों ने वीडियो कॉल पर पुलिस की वर्दी पहने लोगों से भी बातचीत कराई। सुमन को अकेले किसी स्थान पर बैठने को कहा गया। 


उन्होंने बताया कि एक मोबाइल नंबर से सुमन सौरभ के नंबर पर कॉल आया और उन्हें बताया गया कि उनके द्वारा कुरियर के माध्यम से नशीली वस्तुओं का आदान-प्रदान किया गया है तथा उक्त मामले में उनकी संलिप्तता पाई गई है तथा मोबाइल से ही वीडियो कॉल कर वर्दी का धौंस दिखाते हुए उन्हें डराया धमकाया गया तथा एकांत में बैठने को कहा गया। इसके बाद सुमन होटल में चले गए, जहां वे साइबर अपराधियों के कहने के अनुसार कार्य करते रहे। इस दौरान उन्हें किसी से भी बात करने से मना कर दिया गया था। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। SP मनीष के नेतृत्व में पुलिस ने सुमन को होटल से सकुशल बरामद कर लिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।