RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
05-Dec-2024 07:03 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दो फर्जी पुलिसकर्मी को वर्दी पहनकर अवैध वसूली करते पकड़ा गया है। ये दोनों शराब के नशे में थे और आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर डरा-धमकाकर पैसे वसुलते थे। ग्रामीणों की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मनसारामपुर पुल के पास फर्जी पुलिस बनकर शराब के नशे में अवैध वसूली करने वाले दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों आरोपी बाइक से पुलिस की वर्दी पहनकर आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर डराया धमकाया करता था और पैसे की वसूली करता था।
नशे में धुत दोनों युवक लोगों को परेशान कर रहा था। जबरन गाड़ी पकड़कर लोगों से पैसा मांग रहा था। ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया और इस बात की खबर स्थानीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान अमित कुमार पिता निवास रजक सा०कालीघाट थाना सदर और रविन्द्र कुमार पिता सुभाष कुमार प्रसाद सा० ओझोलिय थाना दुबहर जिला - बलिया के रूप में हुई है। मंझेली निवासी मो. अहमद रजा दोनों फर्जी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बताया जाता है कि दोनों आरोपी बुधवार की रात मंझेली मनसाराम पुल के पास मो० हबीब के गोदाम के पास पुलिस का वर्दी पहनकर बाइक लगाकर आने जाने वाले वाहनों को रोक कर पैसे की वसूली कर रहा था। ग्रामीणों को इस बात की सूचना मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और बाइक भी जब्त कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था।