शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा
23-Dec-2024 07:40 PM
By First Bihar
MADHUBANI: मधुबनी में सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट पर रोजगार के नाम पर देश के सात राज्यों के हजारों बेरोजगारों से 10 करोड़ से ज्यादा लगभग 20 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। इसे लेकर मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित माल गोदाम रोड में एक निजी मकान में स्थित फाउंडेशन के कार्यालय के सामने सैकड़ों बेरोजगार महिला, पुरुष और युवतियों ने जमकर हंगामा किया।
बेरोजगार युवक और युवतियों ने बताया कि फाउंडेशन ने विभिन्न पदों पर बहाली के नाम पर उनसे 70,000 से लेकर 10 लाख, 20 लाख और करोड़ों रुपये तक की ठगी की है। ठगी के शिकार लोगों में बिहार, बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के हजारों बेरोजगार शामिल हैं। ठगी की शिकार माला कुमारी ने बताया कि सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट के निदेशक बैजनाथ कुमार गुप्ता, राजा अली हैदर खान और पप्पू कुमार सहित कई लोग इस ठगी में शामिल हैं।
पीड़ितों का आरोप है कि सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट ने तकरीबन 20 करोड़ रुपये की ठगी की है और उन्हें गलत ठहराकर सभी के करोड़ों रुपये गबन करने की साजिश रच रहा है। पीड़ितों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। करोड़ों रुपये ठगे जाने के बाद पीड़ितों में गहरा आक्रोश है।
हालांकि, पीड़ित शांतिपूर्ण तरीके से आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए अपने-अपने घर लौट गए हैं। पीड़ितों के अनुसार, उन्होंने इस मामले की जानकारी डीएम अरविंद कुमार वर्मा को देकर बेरोजगारों को न्याय दिलाने और ठगी गई राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
ठगे गए कई पीड़ितों, जैसे आगरा के सतीश परिहार, चितरंजन कुमार, प्रयागराज के शत्रुघ्न गुप्ता, बरौनी की आरती कुमारी, गुलशन राज गुप्ता और माला कुमारी की आँखों से आँसू छलक आए। बेरोजगारों के अनुसार, उन्होंने महाजन से ब्याज पर रुपये लेकर फाउंडेशन को दिए थे, जिसके बाद अब उन्हें महाजन का ब्याज और बंधक दिए गए सामानों को वापस पाने की चिंता सता रही है।
पीड़ितों का मानना है कि यदि जिला प्रशासन और सरकार इस मामले में कार्रवाई और जाँच करती है, तो यह मधुबनी जिले में अब तक की सबसे बड़ी ठगी का मामला साबित होगा।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट..