ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

Bihar Crime News: शराब पार्टी के बाद पीट-पीटकर हुई थी सम्राट की हत्या, वारदात में दारोगा और CISF जवान भी शामिल

Bihar Crime News: शराब पार्टी के बाद पीट-पीटकर हुई थी सम्राट की हत्या, वारदात में दारोगा और CISF जवान भी शामिल

06-Dec-2024 03:44 PM

By First Bihar

MUNGER: बीते 28 सितंबर की रात कासिम बाजार थानान्तर्गत हेरूदियारा निवासी सम्राट हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है जबकि दो फरार हो गए हैं। हत्याकांड को पुलिस सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ जवान समेत पांच लोगों ने अंजाम दिया था। शराब पार्टी के दौरान मारपीट में सम्राट की मौत के बाद उसके शव को घर के पीछे फेंक दिया था। संलिप्तता सामने आने के बाद कासिम बाजार थाना का सब इंस्पेक्टर संजय यादव और सीआईएसएफ जवान फरार हो गए हैं।


दरअसल, मुंगेर मे कासिम बाजार थानान्तर्गत हेरूदियारा निवासी अम्बिका प्रसाद यादव के 24 वर्षीय पुत्र सम्राट उर्फ राजा कुमार की 28 सितम्बर की रात हुई हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 28 सितम्बर की रात शराब पार्टी के दौरान हुई मारपीट में सम्राट की मौत हुई थी। मारपीट में कासिम बाजार थाना के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार यादव, हेरूदियारा निवासी सीआईएसएफ जवान दीपक कुमार सहित पांच लोग शामिल थे। 


मौत के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से सबों ने मिल कर मृतक के शव को दो मंजिला सुनसान घर के पीछे फेंक दिया था। एफएसएल टीम की दो बार हुई जांच और तकनीकी तथा वैज्ञानिक अनुसंधान में उक्त बातें सामने आई। हत्या मामले में शामिल तीन लोगों को कासिम बाजार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने कासिम बाजार थाना के एसआई संजय यादव और सीआईएसएफ जवान दीपक कुमार की भी संलिप्तता बताई है। संलिप्तता सामने आने पर कासिम बाजार थाना का सब इंस्पेक्टर संजय यादव फरार हो गया जबकि धनबाद में पोस्टेड सीआईएसएफ जवान दीपक कुमार घटना के बाद से ही फरार है। 


इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों में हेरूदियारा निवासी चंदन कुमार, शिव शंकर पंडित और बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट निवासी बादल कुमार शामिल है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने जानकारी देते हुए बताया कि मधेपुरा निवासी फरार एसआई संजय यादव जो फरवरी 24 से कासिम बाजार थाना में पदस्थापित हैं, उनके विरूद्ध क्रिमिनल केस दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है।


 साथ ही उन्होंने यह भी बताया की हत्या के बाद परिजनों ने जीन दो पर हत्या का मामला दर्ज किया था उनके संलिप्तता सामने नहीं आने के बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के तहत इस मामले की पड़ताल और नया मामला सामने आया। जिसमें सब इंस्पेक्टर, सीआईएसफ जवान सहित पांच इस मामले में दोषी पाए गए। तीन की गिरफ्तारी हो चुकी दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है ।